अस्पतालों में होने वाले संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए ...
3 मई से ग्वालियर में होगा राष्ट्रीय हॉस्पिटल इनफेक्शन कंट्रोल कॉन्फ्रेंस का आयोजन
ग्वालियर। हेल्थ केयर एसोसिएटेड इन्फेक्शन जिसे संक्षेप में एच.सी.ए.आई. कहते हैं बढ़ता ही जा रहा है इसके कारण मरीजों के इलाज में होने वाला खर्च भी बढ़ता जा रहा है। विगत वर्षों में यह पाया गया है कि हॉस्पिटल रिलेटेड इंफेक्शन बढ़ रहे हैं और उनके कारण रोगियों का अस्पताल में भर्ती रहने का समय बढ़ रहा है और उनकी कॉस्ट ऑफ़ केयर यानी स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाला खर्च भी बढ़ता जा रहा है। यह कहना है कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के डायरेक्टर डॉ बीआर श्रीवास्तव का, डॉ श्रीवास्तव ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इसे रोकने के लिए कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान, ग्वालियर, शीतला सहाय इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ग्वालियर, पी जी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर के संयुक्त प्रयासों से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, ग्वालियर शाखा, मध्य प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन, ग्वालियर, ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश राज्य शाखा के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय हॉस्पिटल इनफेक्शन कंट्रोल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 3 से 5 मई 2024 तक किया जा रहा है।
डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि विगत वर्षों में पाया गया है कि नेशनल एकेडमी ऑफ़ साइंसेज के अनुसार 2000 से 2015 के बीच एंटीबायोटिक के प्रयोग करने के मामले में भारत पश्चिमी देशों की तुलना में शीर्ष पर है। यदि हम संक्रमणों की रोकथाम के उपायों को तय मानकों के अनुसार अपनाते हैं और उनका पालन करते हैं तो हेल्थ केयर एसोसिएटेड इन्फेक्शन को पूरी तरह से रोक सकते हैं। इन सभी उपायों और तरीकों को समझने और समझाने के साथ साथ उन्हें लागू करने के लिए यह कांफ्रेंस आयोजित की गई है। इसके लिए मध्य प्रदेश एवं पूरे देश से अनेक विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है।
इसी क्रम में जीआरएमसी ग्वालियर के डॉ.अक्षय निगम ने बताया कि ये कॉन्फ्रेंस हमारे छात्रों को बहुत लाभ देगी इससे उनकी जानकारी बढ़ेगी। डॉक्टर प्रशांत लहरिया ने बताया कि संक्रमण रोकने के प्रति सुरक्षित संसाधन और तरीकों के उपयोग से मरीजों का इलाज खर्च कम हो जाएगा और उन्हें फायदा होगा। डॉक्टर नीरज शर्मा ने बताया कि कॉन्फ्रेंस शहर के सभी रोगियों स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारने में मददगार साबित होगी। डॉक्टर सीपी बंसल ने बताया कि इस कांफ्रेंस के बाद जो परिणाम मिलेंगे मरीजों के लिए बहुत अच्छे होने वाले हैं। इसी क्रम में सेक्रेटेरिएट एचआईकोन एवं मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डा. गुंजन श्रीवास्तव ने भी पत्रकारों से अपने विचार साझा किये।
0 Comments