क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम विंग की कार्यवाही
सायबर टीम की त्वरित कार्यवाही से फरियादी के खाते से निकले 01 लाख 46 हजार रूपये वापस मिले
ग्वालियर। एएसपी अपराध आयुष गुप्ता एवं डीएसपी अपराध द्वितीय नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार द्वारा सायबर क्राइम विंग की टीम को एक शिकायत की जाँच हेतु आदेशित किया। सायबर क्राइम टीम द्वारा शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्रेडिट कार्ड कम्पनी ,बैंक व वॉलेट कम्पनी से तुरंत संपर्क कर फरियादी के खाते से 1,46,000/- रुपये निकली राशि को तुरंत होल्ड कराकर फरियादी के खाते मे वापस कराया गया। फरियादी ने अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर सायबर क्राइम टीम का आभार व्यक्त किया ।
ये शिकायती आवेदन विनोद कुमार निवासी ग्वालियर ने पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह को दिया था जिसमें लेख था कि दिनांक 20.04.2024 को उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करके स्वयं को एच.डी.एफ.सी बैक का कर्मचारी बताया। उसने बताया कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कार्ड प्रोटेक्शन स्कीम चल रही है जिसका 2400/- रुपये प्रतिवर्ष चार्ज लगेगा, जब मेरे द्वारा बोला गया की यह स्कीम मुझे नही चाहिये इसे बंद कर दीजिए तब उक्त व्यक्ति के द्वारा एक लिंक भेजी गई एवं उसके द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को मेरे द्वारा फॉलो किया गया और इसी प्रक्रिया के दौरान मेरे खाते से 1,46,000/- रुपये अवैध तरीके से निकल गये। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर क्राइम करने वाले अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर(पूर्व/अपराध) षियाज़ के.एम. को क्राइम ब्रांच ग्वालियर की सायबर क्राइम विंग से उक्त शिकायत पर कार्यवाही करवाने हेतु निर्देशित किया।
आमजन के लिए सूचनाः- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करे किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर न करें। किसी को भी अपनी बैंक से संबधित व्यक्तितगत्त जानकारी न दें और किसी भी प्रकार की सायबर ठगी होने पर अपने नजदीकी थाने या 1930 पर शिकायत दर्ज करें ।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी0 अजय सिंह पवार, निरी0 राजेश सिंह तोमर, निरी0 मगंल सिंह पपोला, उनि0 धर्मेन्द्र शर्मा, उनि0 हरेन्द्र सिंह राजपूत, उनि0 कीर्ति अजमेरिया, उनि0 रवि सिंह लोधी, प्रआर0 दिनेश सिंह कुशवाह, सत्येन्द्र राजावत, सुरेन्द्र सिंह तोमर, आर0 श्यामू मिश्रा, ओमशंकर सोनी, गौरव पवार, शिवशंकर शुक्ला, सुमित सिंह भदौरिया, नवीन पाराशर, हरिओम व्यास, मआर0 सुनीता कुशवाहा, मेघा श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments