G News 24 : बाल भिक्षावृत्ति की सूचना दर्ज कराने के लिए मोबाइल फोन नंबर जारी

 बाल भिक्षावृत्ति अभियान में सहयोग के लिए समाज ने भी कदम आगे बढाए ...

बाल भिक्षावृत्ति की सूचना दर्ज कराने के लिए मोबाइल फोन नंबर जारी 

ग्वालियर।  जिले में विभिन्न शासकीय विभागों के सहयोग से बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर शासकीय प्रयासों से शुरू हुए इस पुनीत अभियान में अब समाज का सहयोग भी मिलने लगा है। समाज के सेवाभावी नागरिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएँ इस अभियान में सहयोग के लिए आगे आईं हैं। 

जिला प्रशासन द्वारा बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान में जन सहयोग के लिए एक मोबाइल फोन नंबर 9575146655 जारी किया है। इस मोबाइल फोन नंबर पर कोई भी व्यक्ति कार्यालयीन समय में बाल भिक्षावृत्ति के संबंध में सूचना दे सकता है। सूचना मिलने पर दल द्वारा तत्काल मौंके पर पहुँचकर कार्रवाई की जाएगी। आदर फाउंडेशन (आश्रम स्वर्ग सदन) के विकास गोस्वामी, सेवार्थ जन कल्याण समिति के ओमप्रकाश दीक्षित एवं बहोडापुर निवासी नितिन दीक्षित द्वारा जिला प्रशासन के इस अभियान में सहयोग करने के लिए आगे आए हैं ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments