भक्तों को सभी पापों से मुक्त करने...
भगवान चक्रधर के पावन सानिध्य में मनी पापमोचनी एकादशी
ग्वालियर। श्री सनातन धर्म मन्दिर में 5 अप्रैल शुक्रवार को पापमोचनी एकादशी श्रद्धा भाव से मनाई गई। प्रधानन्त्री महेश नीखरा एवम् प्रचार प्रमुख राजेश गर्ग नेे जानकारी देते हुए बताया एकादशी पर्व पर भगवान श्री चक्रधर एवम् श्री गिरिराजधरण का विशेष श्रृंगार किया गया। ग्रीष्म ऋतु के अनुकूल हल्के सूती वस्त्र धारण कराये गए, पगड़ी, मोरपंख पहनाकर मोतियों एवम गुलाब पुष्पों की माला ठाकुर जी के श्री अंग में धारण कराई गई।
मुख्य पुजारी पंडित रमाकांत शास्त्री ने भक्तों को सभी पापों से मुक्त करने वाली पापमोचनी एकादशी व्रत कथा सुनाई। ठाकुर जी की रसोई में निर्मित विशेष फलाहारी राजभोग कूटू की पूड़ी, सिंघाड़े की लपसी, साबूदाने की खिचड़ी, मखाने की खीर, आलू की फलाहारी सब्जी, लौकी का रायता, सभी विराजमान आराध्यों को अर्पित किया गया। शयन आरती में पान एवम दूध का भोग ठाकुर जी को अर्पित किया गया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दानपुण्य कर दर्शन लाभ प्राप्त किया। नियमित भक्तगणों ने ठाकुर जी के समक्ष भक्ति भाव से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत किए। आरती उपरान्त भक्तजनों में प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री महेश नीखरा, हरीशंकर सिंघल, विमल माहेश्वरी, राजेश गर्ग, ब्रजेश भुजंग, राधेश्याम मंगल, प्रिया मिश्रा, रचना भटीजा, सन्तोष गुप्ता, ऋषी, निजय, आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।
0 Comments