G.NEWS 24 : नकली करेंसी खपाने वाले आरोपी को नकली नोटों सहित किया गिरफ्तार

थाना बिजौली पुलिस की कार्यवाही...

नकली करेंसी खपाने वाले आरोपी को नकली नोटों सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दुष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा ग्वालियर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग कर अवैध व्यापार करने वालों तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक 22.04.2024 को थाना बिजौली पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बिजौली क्षेत्रातंर्गत ग्राम बेरजा चितौरा रोड़ पर एक व्यक्ति नकली नोट लेकर बाजार में खपाने के उद्देश्य में खड़ा है। 

उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) षियाज़.के.एम द्वारा थाना प्रभारी बिजौली अनु बेनीवाल को पुलिस की टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी बेहट संतोष कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली अनु बेनीवाल के नेतृत्व में थाना बल की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बेरजा चितौरा रोड पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। 

पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को धर्मवीर उर्फ धम्मा राणा पुत्र सतेन्द्र उर्फ पप्पू राणा निवासी ग्राम बिजौली ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसकी पेन्ट की जेब से 100-100 रूपये के 18 नकली नोट कुल 1800 रूपये एवं 50- 50 के 42 नकली नोट कुल 2100 रूपये की नकली करेंसी मिली। 

तलाशी के दौरान उसकी पेंट की जेब से एक पर्स मिला जिसमें उसका पेन कार्ड, आधार कार्ड एवं 600 रूपये नगद रखे हुये मिले। पकड़े गये आरोपी के कब्जे से एक ओप्पो कंम्पनी का मोबाइल भी मिला है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पास से मिली कुल 3,900/- रूपये की नकली करेंसी, 600 रूपये नगद व एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना बिजौली में अप.क्र.-118/24 धारा 489सी भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर नकली करेंसी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments