रजीपीवी 19.48 करोड़ घोटाला मामला...
आरोपित वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा की पत्नी को SIT ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया
भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में 19.48 करोड़ के घोटाला मामले में आरोपित वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा की पत्नी सीमा वर्मा को एसआइटी ने गिरफ्तार कर शनिवार को विशेष न्यायाधीश राम प्रसाद मिश्र के कोर्ट में पेश किया। यहां सरकारी अधिवक्ता की आपत्ति पर प्रतिवेदन बुलाए जाने के लिए न्यायालय ने सोमवार तक सुनवाई स्थगित कर दी और सीमा वर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सीमा के अधिवक्ता ने उन्हें अस्थमा और उच्च रक्तचाप का मरीज़ बताते हुए मयंक कुमार द्वारा मात्र टारगेट पूरा करने के लिए उनका अकाउंट खोले जाने की बात कही। यह भी कहा कि इस मामले से इनका कोई लेना-देना नहीं है।
बता दें कि आरजीपीवी घोटाले की जो राशि मयंक कुमार के खाते में ट्रांसफर की गई थी, उसी से सीमा वर्मा के नाम 20 लाख रुपये की एफडी बनाई गई थी। घोटाले की जांच में उनका नाम भी सामने आया है। पुलिस ने जांच में पाया है कि एक्सिस बैंक में एफडी कैश कराने के बाद वहां से डीडी बनाकर आरबीएल बैंक में जमा किया गया और 13 मार्च को सीमा के नाम से 20 लाख रुपये की एफडी बनाई गई।
इस मामले में एसआइटी पूर्व कुलपति सुनील कुमार, एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर रामकुमार रघुवंशी, दलित संघ सोहागपुर के कार्यकारिणी सदस्य सुनील रघुवंशी और मयंक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसआइटी ने शुक्रवार को सीमा को भी चिनार उपवन, दानिश नगर से गिरफ्तार किया। घोटाले में अभी वर्मा के अलावा तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश सिंह राजपूत फरार हैं। आरजीपीवी में 19.48 करोड़ रुपये की आर्थिक अनियमितताओं के मामले में गांधी नगर पुलिस ने तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता, तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश कुमार राजपूत, वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, दलित संघ सोहागपुर एवं अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है।
0 Comments