G.NEWS 24 : 18 वर्ष की आयु के बाद रक्तदान और मतदान करना आवश्यक : मेजर सुनील पाठक

दो कार्य महान हैं...

18 वर्ष की आयु के बाद रक्तदान और मतदान  करना आवश्यक : मेजर सुनील पाठक

ग्वालियर। समाज सेवी संस्था यूथ पावर केयर रक्तदान सेवा समिति ने रेड क्रॉस के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस शिविर में युवा एवं युवती ने रक्तदान किया। जीवन में 18 वर्ष की आयु के बाद दो कार्य महान हैं,एक रक्त दान तो दूसरा मतदान। एक जीवन को बचाता है तो दूसरा लोकतन्त्र को मजबूत बनाता है। वोटर जागरूकता पर लगाए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए मेजर सुनील पाठक ने अपने विचार व्यक्त किए। 

शिविर में युवा एवं युवतियों ने अपने रक्तगु्रप की जाच करवाई और रक्तदान के लिए अपना फार्म भरा और रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं ने संकल्प लिया रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहेंगे, जिससे की ब्लड बैंको में रक्त का अभाव न रहे। मतदान जागरूकता हेतु  संस्था अध्यक्ष आशीष कुमार जैन ने कहा जिनके वोटर कार्ड बन चुके है वह अपने मत का प्रयोग 7 मई के दिन अवश्य करे और अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करे। 

इस अवसर पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को टी/ओ गजेंद्र जैन ने मतदान की शपथ दिलाई कि 7 मई को अपने परिवार के साथ अपने मत का प्रयोग कर मतदान करेंगे और रक्तदान करने वाले रक्तदाता बबिता सेंगर,आयुषी सेंगर,आदर्श कुशवाह,ज्योति पराशर,पुष्पेंद्र लोधी,सोमेश शर्मा,टी/ओ गजेंद्र जैन,शारुख खान अन्य सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भेट कर सम्मानित किया। रक्तदाता बबिता सेंगर ने बताया आज वह अपनी दोनों बेटियों के साथ रक्तदान किया हैं आगे कहा कि वह बहुत समय रक्तदान करती आ रही हैं पहले अकेले करती थी लेकिन जब उनकी दोनों बेटिया 18 वर्ष की होने के बाद अपनी दोनों बेटियों के साथ परिवार के सभी सदस्य के साथ  रक्तदान एवं मतदान करती हैं। 

रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव नवल किशोर शुक्ला ने कहा जागरूकता कार्यक्रमों में एक कदम आगे बढ़कर काम करते है यही कारण है कि हर वर्ष समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। आगे कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती इसलिए हमें हर तीन माह के बाद रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित हर्षित गुप्ता, पारस गुप्ता, शुभाशु अग्रवाल,पारस अग्रवाल,लखन कुशवाह, राजेश नरवरिया,सराफत हुसैन, संस्था एवं रेड क्रॉस ब्लड बैंक स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments