G.NEWS 24 : ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में आखिरी दिन 11 और अब तक कुल 22 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

लोकसभा निर्वाचन-2024 

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में आखिरी दिन 11 और अब तक कुल 22 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

ग्वालियर। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 22 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी दर्ज कराई गई है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन यानि शुक्रवार 19 अप्रैल को 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फॉर्म कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान को सौंपे। ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद 18 अप्रैल तक कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरे गए थे। 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन के आखिरी दिन वीरेन्द्र विलास पटेल नगर सिटी सेंटर निवासी गजेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, कबीर नगर ठाठीपुर निवासी मुनेश नागर ने विकास इंडिया पार्टी, अशोक कॉलोनी मुरार निवासी  मुकेश कुमार कोरी ने बहुजन मुक्ति पार्टी व गरम सड़क मुरार निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह पाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। 

इनके अलावा नारायण विहार कॉलोनी गोले का मंदिर निवासी अमित परिहार ने निर्दलीय, हरिजन कॉलोनी हेमसिंह की परेड निवासी योगेन्द्र सिंह यादव ने इंडियन नेशनल कांग्रेस व निर्दलीय, निम्माजी की खो जीवाजीगंज ग्वालियर निवासी राकेश धाकड़ ने निर्दलीय, ग्राम ख्यावदाकला जिला शिवपुरी निवासी अंजली रावत ने परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया, हीरामन बाबा के सामने अजयपुर पटियावाला मोहल्ला सिकन्दर कम्पू निवासी नरेशचंद शर्मा ने निर्दलीय, बसाई बेडोरा जिला झाँसी उत्तरप्रदेश निवासी भरत पाल ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एवं ग्राम पहाडीरावत जिला दतिया निवासी हरदास ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन के आखिरी दिन अपनी नामजदगी दर्ज कराई। 

नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 20 अप्रैल को होगी।  22 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। 

कुल उम्मीदवारों की सूची -

  • 1. रचना अग्रवाल - सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
  • 2. डॉ. पी डी अग्रवाल (वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ) - निर्दलीय 
  • 3. राम प्रकाश सिंह पाल - राष्ट्र उदय पार्टी 
  • 4. चन्दन राठौर - परिवर्तन समाज पार्टी 
  • 5. भारत सिंह कुशवाह - भारतीय जनता पार्टी 
  • 6. प्रवीण पाठक - इंडियन नेशनल कांग्रेस 
  • 7. दीपक कुमार बंसल - निर्दलीय
  • 8. यशदेव शर्मा - निर्दलीय 
  • 9. कल्याण - बहुजन समाज पार्टी 
  • 10. अर्चना राजपूत - राष्ट्रीय समाज पक्ष 
  • 11. आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) - निर्दलीय 
  • 12. गजेन्द्र सिंह - निर्दलीय 
  • 13. मुनेश नागर - विकास इंडिया पार्टी 
  • 14. मुकेश कुमार कोरी - बहुजन मुक्ति पार्टी 
  • 15. महेन्द्र प्रताप सिंह पाल - निर्दलीय 
  • 16. अमित परिहार - निर्दलीय 
  • 17. योगेन्द्र सिंह यादव - इंडियन नेशनल कांग्रेस 
  • 18. राकेश धाकड़ - निर्दलीय 
  • 19. अंजली रावत - परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया 
  • 20. नरेश चन्द्र शर्मा - निर्दलीय 
  • 21. भरत पाल - आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
  • 22. हरदास - निर्दलीय

Reactions

Post a Comment

0 Comments