G News 24 : गर्मी को देखते हुए शहर में पेयजल की कहीं कोई समस्या न हो : हर्ष सिंह

पेयजल व्यवस्था को लेकर निगमायुक्त ने की पीएचई विभाग की समीक्षा...

गर्मी को देखते हुए शहर में पेयजल की कहीं कोई समस्या न हो : हर्ष सिंह 

ग्वालियर। गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर में पेयजल की कहीं कोई समस्या न हो, सप्लाई के समय सभी संबंधित इंजीनियर एवं अधिकारी निरीक्षण करें और यदि कहीं भी लीकेज या गंदे पानी की समस्या हो तो तत्काल निराकरण कराएं अन्यथा संबधित इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने आज पीएचई की समीक्षा बैठक के दौरान सभी इंजीनियर व अधिकारियों को दिए।

बाल भवन में आयोजित बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने सभी विधानसभावार जलकर वसूली की समीक्षा की तथा कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कम वसूली करने वाले सब इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने गर्मी के मौसम में पानी की समस्या को लेकर आने वाली शिकायतों की समीक्षा की तथा सभी इंजीनियरों को निर्देश दिए कि नियमित रुप से शिकायतें अटेन्ड करें और त्वरित उनका निराकरण कराएं। इसके साथ ही शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर सब इंजीनियर संदीप श्रीवास्तव एवं मुकेश शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि प्रत्येक विधानसभा के अपर आयुक्त नियमित बैठक कर समस्याओं का निराकरण कराएं। इसके साथ ही जलकर जमा न करने एवं जल का अपव्यय करने वालों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही को लेकर जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने सीवर समस्या के निराकरण को लेकर भी समीक्षा करते हुए सीवर की शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित त्वरित कार्यवाही करने एवं वार्ड 58 के दो शिकायतकर्ताओं से फोन पर चर्चा कर उनकी समस्या के निराकरण के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव, विजयराज एवं मुनीश सिंह सिकरवार, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता सहित सभी इंजीनिचयर उपस्थित रहे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments