G News 24 : रोबोट कर रहा है ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट के सटीक और बेहद कारगर ऑपरेशन : डॉ. कुमार

एकॉर्ड एवं नीमा ने एमपी मिलकर कर दिया है ज्वॉइन को रिप्लेसमेंट  आसान ...

रोबोट कर रहा है ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट के सटीक और बेहद कारगर ऑपरेशन : डॉ. कुमार 


ग्वालियर .ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एकॉर्ड अस्पताल तथा नैशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) एमपी के संयुक्त तत्वावधान में होटल ऊषा किरण पैलेस में कंटिन्यू मेडिकल एजुकेशन (सीएमई) का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल के रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एंड स्पोर्ट्स इंजरी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. युवराज कुमार, निर्देशक डॉ. राकेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह भदौरिया ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन एकॉर्ड अस्पताल के मार्केटिंग महाप्रबंधक संदीप भुट्टन ने किया।

डॉ. युवराज कुमार ने बताया कि ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट करने में कारगर रोबोट ने अब हिप और घुटने के रिप्लेसमेंट को काफी आसान कर दिया है। एकॉर्ड अस्पताल में उत्तर भारत का सबसे एडवांस रोबोट है ये बहुत कम समय में न सिर्फ ऑपरेशन करता है बल्कि रिकवरी भी बहुत तेजी से होती है क्योंकि ऑपरेशन रोबोट कर रहा होता है तो यह काफी सटीक है और इसमें कट भी कम लगता है। नए सॉफ्टवेयर और एआई के आने से अब सर्जरी काफी आसान हो गई है। मरीज जल्दी स्वस्थ होता है। डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट को मेडिकल दुनिया कि सबसे मुश्किल सर्जरी में से एक माना जाता है जिसमें जरा सी भी गलती कि गुंजाइश नहीं होती है। इस तरह कि सर्जरी को करने में समय भी अधिक लगता है साथ ही इसकी रिकवरी भी आसान नहीं होती लेकिन अब बदलते तकनीक ने इसे काफी आसान और सटीक कर दिया है।

  रोबोट तकनीक ने ऑपरेशन को आसान जरूर कर दिया है, इस तकनीक ने ऑपरेशन करने के तरीके को बदला है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि रोबोट अकेले ऑपरेशन करने में कारगर है, चाहे रोबोट एक्टिव हो या सेमी एक्टिव हो लेकिन रोबोट खुद ऑपरेशन नहीं कर सकते, ये केवल सर्जन के कमांड पर काम करते है। इससे डॉक्टर की कार्य क्षमता में भी बढ़ोतरी हुई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह भदौरिया ने एकॉर्ड की टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव विनय कुमार , शिवांगी गर्ग, अवंतिका मिश्रा , रवि धाकड़ , दीपक भदौरिया आदि अस्पताल के सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर शालेंद्र सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।


Reactions

Post a Comment

0 Comments