नृत्य, संगीत से लेकर एडवेंचर गेम, पेंटिंग व बैंड की होंगीं प्रस्तुतियाँ ...
थीम रोड़ कटोराताल पर शनिवार की सुबह होगी “चुनावी राहगीरी”
ग्वालियर। थीम रोड़ कटोराताल पर शनिवार 27 अप्रैल की सुबह अलग ही नजारा होगा। इस दिन यहाँ आयोजित होने जा रही “चुनावी राहगीरी” में संगीत, नृत्य, जुम्बा डांस, एडवेंचर गेम्स, रंगोली व पेंटिंग, मार्शल आर्ट, सामूहिक स्कैटिंग, क्विज, ओपन माइक व बीएसएफ के बैंड की प्रस्तुति सहित अन्य मनमोहक कार्यक्रम होंगे। साथ ही पारंपरिक स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी आकर्षण का केन्द्र होंगे। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत जारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में “चुनाव का रंग मतदाताओं के संग” थीम पर शनिवार की सुबह प्रात: ठीक 7 बजे “चुनावी राहगीरी” शुरू होगी। इस आयोजन में शहरवासियों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरूवार को इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हर प्रस्तुति में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने आयोजन स्थल पर रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य शिविर लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही एहतियात बतौर फायर ब्रिगेड का इंतजाम भी आयोजन स्थल पर अवश्य करें।
कटोराताल थीम रोड़ पर आयोजित होने जा रहीं प्रस्तुतियों एवं कार्यक्रम की थीम के बारे में एक – एक कर बैठक में जानकारी ली गई। बैठक में जानकारी दी गई कि “चुनाव राहगीरी” में बच्चे, महिलाएँ, युवा व बुजुर्ग सभी की रुचि को ध्यान में रखकर कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार, अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज व मुनीष सिकरवार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों सहित “चुनावी राहगीरी” में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहीं संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
0 Comments