पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये तथा फरार आरोपी आपराधिक पृष्टभूमि के है...
चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार !
ग्वालियर । आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में संदिग्धों व आदतन अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 29.04.2024 को थाना कम्पू क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा अचलेश्वर के पास सोमवार को भंडारा होने के कारण यातायात पुलिस को यातायात व्यवस्था हेतु लगाया गया था, उक्त व्यवस्था के दौरान ड्यूटी पर तैनात आरक्षक अनूप सिंह के द्वारा एक बुलेट मोटर साइकिल जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे और उनकी मोटरसाइकिल पर मॉडिफाई साइलेंसर लगाया गया था, उनको रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर तीनों युवकों ने यातायात आरक्षक पर उत्तेजित होकर हमला किया गया तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई।
आरक्षक अनूप सिंह, यातायात ग्वालियर की रिपोर्ट पर थाना कम्पू में उक्त बुलेट मोटर साइकिल सवार तीनों बदमाशों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना में शामिल आरोपी 1. कौशलेन्द्र उर्फ सोनू यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी सिकंदर कम्पू थाना गिरवई 2. भानू जाटव पुत्र दीपचन्द्र जाटव निवासी ललितपुर कालोनी थाना कम्पू को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी रोनक बाथम निवासी गड्डे वाला मौहल्ला फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगाई गई हैं। भानु जाटव पूर्व अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना कम्पू में पूर्व से 09 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, इसके विरूद्ध वाउण्ड ओवर की कार्यवाही की गई है तथा वाउण्ड ओवर के उल्लंघन में घारा 122 जाफौ की कार्यवाही पृथक से की जा रही है।
इसी प्रकार गिरफ्तार अन्य आरोपी कौशलेन्द्र उर्फ सोनू यादव के खिलाफ थाना गिरवाई में 354 भादवि का आपराधिक प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है। फरार तीसरा आरोपी रोनक उर्फ सुरेश बाथम आपराधिक पृष्ठभूमि का है जिसके विरुद्ध थाना कम्पू में हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा डालना, मारपीट, बलवा, आर्म्स एक्ट जैसे 10 अपराध पंजीबद्ध है, इसके विरूद्ध भी जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। थाना कम्पू पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीमों द्वारा फरार तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
0 Comments