G News 24 : जालियां वाला बाग के शहिदों को नमन,भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 इतिहास में 13 अप्रैल का दिन एक दुखद घटना के साथ दर्ज है...

जालियां वाला बाग के शहिदों को नमन,भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

देश को आजादी ये आज़ादी अनगिनत कुर्बानियां एवं शहीदों के बलिदानों के बाद मिली है उन्होंने जो जुल्मों सितम सहे,आंदोलनों किए और लाखो लोगों की कुर्बानियों दी,तब जाकर मिली है ये आजादी इसकी कीमत पहचानो। 

देश की आजादी के इतिहास में 13 अप्रैल का दिन एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। वह वर्ष 1919 का 13 अप्रैल का दिन था, जब पंजाब के अमृतसर जिले में ऐतिहासिक स्वर्ण मंदिर के नजदीक जलियांवाला बाग नाम के इस बगीचे में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए जमा हुए हजारों भारतीयों पर अंग्रेज हुक्मरान जनरल डायर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं। इस गोलीबारी में सैकड़ों लोग मारे गए थे। अंग्रेजों की गोलीबारी से घबराई बहुत सी औरतें अपने बच्चों को लेकर जान बचाने के लिए कुएं में कूद गईं। निकास का रास्ता संकरा होने के कारण बहुत से लोग भगदड़ में कुचले गए और हजारों लोग गोलियों की चपेट में आए।

पुनः भावपूर्ण श्रद्धांजलि। समस्त देशवासियों को बैसाखी की बहुत बहुत शुभकामनाए...

Reactions

Post a Comment

0 Comments