मतदान केंद्र पर अपना वोटर आईडी कार्ड ले जाना याद रखें...
चुटकियों में जांचे वोटर लिस्ट में अपना नाम और वोटर ID नंबर
भारत में दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव शुरू हो चुका है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान शुक्रवार (19 अप्रैल) को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव सात चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं जो 1 जून को समाप्त होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इस साल के लोकसभा चुनाव में करीब 97 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 1.8 करोड़ से अधिक फर्स्ट वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पहले फेज के साथ कई राज्यों में मतदान शुरू हो चुके हैं। ऐसे में आपके लिए मतदाता सूची (voter list) में अपना नाम सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। डिजिटल युग आने के साथ, यह वोटर लिस्ट में नाम जांचना अब चुटकी का काम हो गया है। फिर भी, यदि आप इसका प्रोसेस नहीं जानते हैं, तो चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ऐसा करने का तरीका हम इस आर्टिकल में बता रहे हैं। EPIC नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि के जरिए सर्च कर सकते हैं अपना नाम
Step 1: पोर्टल पर जाएं
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या पीसी/लैपटॉप पर कोई भी ब्राउजर खोलें और electoralsearch.eci.gov.in पोर्टल पर जाएं।
Step 2: सर्च करने का तरीका चुनें
यहां आपको नाम सर्च करने के कई तरीके मिलेंगे, जिनमें Search by Details, Search by EPIC और Search by Mobile ऑप्शन शामिल हैं।
Step 3: सर्च बाय डिटेल्स
इस तरीके में पहले "Search by Details" पर क्लिक करें और अपना नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, उम्र, लिंग, राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र जैसी डिटेल्स को भरें। इसके बाद CAPTCHA डालें और 'Search' पर क्लिक करें।
Step 4: सर्च बाय EPIC
इस तरीके में पहले "Search by EPIC" ऑप्शन चुनें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें। अब अपने वोटर कार्ड पर मौजूद EPIC नंबर के साथ राज्य की जानकारी दें। आखिर में CAPTCHA डालें और 'Search' पर क्लिक करें।
Step 5: सर्च बाय मोबाइल
सबसे पहले "Search by Mobile" चुनें और अपना राज्य और भाषा चुनें। अब उस मोबाइल नंबर को डालें, जो आपके वोटर कार्ड के साथ रजिस्टर्ड है। CAPTCHA डालकर 'Search' पर क्लिक करें।
आखिर में, यदि आपका नाम सर्च के परिणामों में दिखाई देता है, तो आप वोट डाल सकते हैं। हालांकि, चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर अपना वोटर आईडी कार्ड ले जाना याद रखें।
0 Comments