जिला प्रशासन व पुलिस टीम ने...
चेकिंग के दौरान कार से 3.33 लाख नगदी व तीन पेटी शराब पकड़ी
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस की कई टीमें काम कर रही है। 50 हजार से अधिक कैश, शराब व अन्य मादक पदार्थ के परिवहन पर कड़ी नजर है। इसी क्रम में गत रात एक कार से एफएसटी टीम ने जांच में 3.33 लाख रुपए नगदी, तीन पेटी में 39 अंग्रेजी शराब की बोतलें पकड़ी हैं। जब वाहन चालक से कैश व शराब के संबंध में पूछताछ की गई तो वह जबाव नहीं दे सका है। युवक के खिलाफ कंपू थाना में मामला दर्ज किया गया है।
ग्वालियर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव कराने के लिये अवैध धनराशि, अवैध शराब व अन्य संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एफएसटी, एसएसटी व वीएसटी सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी लगातार वाहनों का निरीक्षण कर रहे हैं।
इसी कड़ी में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की एफएसटी को कम्पू क्षेत्र के बटालियन पेट्रोल पम्प के समीप वाहन क्रमाकं एमपी 07 सीई 0911 को जांच के लिये रोका गया। जांच में इस वाहन से 3 लाख 33 हजार 400 रूपए नगदी एवं तीन पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
जब्त पेटियों में अंग्रेजी शराब की 36 बोतलें पाई गईं। जब्त की गई राशि के संबंध में वाहन चालक सुरेन्द्र प्रजापति कोई स्पष्ट साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कम्पू में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी ग्वालियर दक्षिण नरेन्द्र बाबू यादव भी शामिल रहे।
0 Comments