G.NEWS 24 : मानदेय भुगतान के लिए शिक्षकों ने डीपीसी ग्वालियर के नाम बीआरसीसी घाटीगांव को दिया माँगपत्र

पिछले साल किये गये वार्षिक मूल्यांकन आज तक नही हुआ...

मानदेय भुगतान के लिए शिक्षकों ने डीपीसी ग्वालियर के नाम बीआरसीसी  घाटीगांव को दिया माँगपत्र

ग्वालियर। पिछले सत्र 2022-2023 में कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी की वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल घाटीगांव में राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार बी.आर.सी.सी. घाटीगांव (बरई) जिला ग्वालियर के द्वारा कराया गया था। इस मूल्यांकन कार्य के लिए घाटीगांव विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक एवं प्राथमिक  विद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी कक्षा 5 वी एवं 8 वी की काँपियो का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को तीन रुपये प्रति काँपी के मान से मानदेय का भुगतान करना था। 

लेकिन दिनांक 18 मार्च से सत्र 2023-24 की काँपियो का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ है चुका है,पूरा एक साल बीत जाने के बाद भी पिछले साल किये गये वार्षिक मूल्यांकन का मानदेय घाटीगांव ग्वालियर मे आज तक नही हुआ  इसलिए शिक्षकों में रोष है इसी को लेकर आज मूल्यांकन केंद्र शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पुरानी छावनी पर घाटीगांव बी आर सी सी शशि भूषण श्रीवास्तव को शिक्षकों ने पिछले साल के मूल्यांकन कार्य का मानदेय भुगतान कराने के लिए एक माँगपत्र  डी पी सी ग्वालियर के नाम सौंपा है। 

बी.आर.सी.सी. घाटीगांव शशिभूषण श्रीवास्तव ने 30 मार्च तक  सभी का मानदेय भुगतान कराने का आश्वासन दिया है साथ ही बिलम्ब का कारण पूछने पर बताया कि जिला शिक्षा केंद्र ग्वालियर  से राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण पिछली साल के मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है अतिशीघ्र ही सभी का भुगतान कर दिया जायेगा ।मानदेय की माँग करने वालों में अशोक कुमार शर्मा ,लक्ष्मी नारायण जाटव , वीरेंद्र जयंत ,हरीकांत श्रीवास्तव कृष्णा देवी ,मीरा पाल ,अब्दुल रशीद,हाकिम सिंह कैन , तेजेन्द्र सिंह ,ज्योति सूर्यन ,गोपाल सिंह दीप्ति मुदगल ,सत्येंद्र भोसले ,हरिओम गुप्ता ,गजेंद्र गौतम ,चंदन सिंह कुशवाह ,नीलम मनकेले ,हेमलता शर्मा ,रविंद्र शर्मा ,मंजेश नरवरिया ,बृजेश शर्मा ,गजेंद्र गौतम इत्यादि उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments