G.NEWS 24 : पंजाब में अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद

पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी...

पंजाब में अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद

चंडीगढ़। होशियारपुर के मुकेरियां थाने के अंतर्गत आने वाले गांव मंसूरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक सीआईए स्टाफ होशियारपुर की टीम ने जब राणा मंसूरपुरिया के घर पर छापा मारा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी फिलहाल वह मौके से फरार हो गया है और पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है.मृतक कर्मचारी की पहचान सीनियर कांस्टेबल अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

होशियारपुर सीआईए स्टाफ की एक टीम को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर राणा मंसूरपुरिया मुकेरियां के मंसूरपुर गांव में हथियारों के साथ छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार सुबह जाल बिछाया. जैसे ही आरोपी ने पुलिस को देखा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गैंगस्टर भी घायल हो गया है और वह मौके से फरार है. गैंगस्टर की तलाश के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

घटना स्थल के आसपास के घरों और खेतों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से करीब 10 खोखे बरामद किए हैं. इस मामले में अलग से एफआईआर दर्ज की जा रही है. जिसमें आईपीसी की धारा 302 और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराएं जोड़ी जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक इस गैंगस्टर के खिलाफ होशियारपुर में हथियार तस्करी समेत कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. गैंगस्टर राणा मूल रूप से मुकेरिया के मंसूरपुर गांव का रहने वाला है. यह मुठभेड़ मंसूरपुर से सटे गांव महकपुर के पास हुई.

Reactions

Post a Comment

0 Comments