G.NEWS 24 : तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पोल से भिड़ी, एयरबैग खुलने सेे बची जान

एक रोटरी से टकराने के बाद पलटने से बची फिर...

तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पोल से भिड़ी, एयरबैग खुलने सेे बची जान

ग्वालियर। एक बार फिर आधी रात को सूनी सडक़ पर एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार पहले एक रोटरी से टकराने के बाद पलटने से बची फिर बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे के दौरान कार के एयरबैग खुल जाने से अंदर सवार सभी लोगों की जान बच गई है। हादसा इतना खतरनाक था कि यदि एयरबैग समय पर नहीं खुलते तो कार में सवार किसी की भी जान नहीं बचती। कार सवार हल्के घायल हैं। 

घटना गत देर रात आकाशवाणी के पास की है। शहर के आकाशवाणी तिराहा के पास गत देर रात तेज रफ्तार कार नंबर एमपी07 सीएफ-5742 अनियंत्रित होकर रोटरी से टकरा गई। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आकाशवाणी तिराहे के पास की है। कहा जा रहा है कि कार रोटरी से टकराने के बाद दो बार पलटने से बची और कुछ आगे जाने के बाद एक बिजली के पोल से जा टकराई। 

हादसे का पता चलते ही वहां से निकल रहे राहगीरों और आस-पास रहने वाले लोग एकत्रित हुए और हादसे के शिकार घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के समय कार के चालक सीट और उसके पास वाली सीट दोनों के एयरबैग खुल गए थे। 

जिससे कार में सवार युवक गंभीर चोट आने से बच गए। अगर कार में एयरबैग नहीं खुलते तो कार सवार गंभीर रूप से घायल होते। हादसे के बाद कार की हालत ऐसी थी कि उसे एक कदम नहीं चलाया जा सकता था। बताया गया है कि कार सवार नशे में थे। नशे के सुरूर में वह काफी तेज रफ्तार वाहन चला रहे थे। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और चालक ने वाहन को संभालने का प्रयास किया, लेकिन नशा होने के कारण वह कार को नियंत्रित नहीं कर सका।

Reactions

Post a Comment

0 Comments