पार्टियां गठजोड़ झूठे वादों और नोटों की गड्डियां लेकर मैदान में उतरेंगे...
MP में लोकसभा चुनाव में 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी SUCI कम्युनिस्ट पार्टी : प्रताप सामल
सामंतवाद राजतंत्र के खिलाफ पूंजीवादी उभार के दिनों में जनता के गणतंत्र की स्थापना के ऐलान के साथ संसदीय लोकतंत्र सामने आया था। उस समय उसकी जो भी प्रगतिशील भूमिका थी वह आज लुप्त हो चुकी है। पार्टी नेताओं ने मध्य प्रदेश में 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को खड़ा करने का ऐलान किया है। जिसमें ग्वालियर से रचना अग्रवाल, गुना शिवपुरी से मनीष श्रीवास्तव, सागर से रामावतार शर्मा, जबलपुर से सचिन जैन, भोपाल से मुदित भटनागर और इंदौर से अजीत पवार पार्टी के मुख्य उम्मीदवार होंगे।
उन्होंने बताया कि यह सभी उम्मीदवार पिछले वर्षों में राज्य की आम जनता की दुख तकलीफों से जुड़े रहकर उनकी समस्याओं के खिलाफ जुझारू जन आंदोलन संगठित करने में शामिल रहे हैं। साथ ही यह वर्तमान भ्रष्ट राजनीति के विपरीत अपने निजी जीवन में भी ईमानदारी और लगन के साथ मेहनतकश वर्ग के हित में क्रांतिकारी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासत है हमारे चुनाव लडऩे का मुख्य उद्देश्य लोगों तक अपनी बात पहुंच कर उन्हें राजनीतिक रूप से जागरूक करना है।
0 Comments