G.NEWS 24 : BSF अकादमी टेकनपुर में हुआ शपथ परेड का आयोजन

तकनीकी अधिकारी बुनियादी कोर्स क्रमांक 46 का...

BSF अकादमी टेकनपुर में हुआ शपथ परेड का आयोजन

ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर में शनिवार 16 मार्च 2024 को तकनीकी अधिकारी बुनियादी कोर्स क्रमांक.46 का भव्य शपथ परेड समारोहवीरांगना रानी लक्ष्मीबाई परेड स्थल में प्रातः 08रू30 बजे से आयोजित किया गया। 46 चिकित्सा अधिकारियों ;34 पुरुष और 12 महिला अधिकारीद्ध ने कैलाश लाल साह, महानिरीक्षकध्निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के समक्ष शानदार परेड का प्रदर्शन किया। परेड का प्रारम्भ मार्कर के परेड ग्राउण्ड पर आने से शुरु हुआ। 

परेड ने पहले वरिष्ठ डीएस जय करण, द्वितीय कमान अधिकारी व वरिष्ठ अनुदेशक नारायण चंद, उप महानिरीक्षक, अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल अकादमी को सलामी दी। मुख्य अतिथि कैलाश लाल साह ने सबसेपहले शहीद स्मारक, अजेय प्रहरी पर शहीदों को पुष्पचक्रचढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की, तदोपरान्त परेड स्थल पहुंचकर और परेड की सलामी ली और सुसज्जित परेड का निरीक्षण किया। परेड कमाण्डर प्रशिक्षु चिकित्साधिकारी डॉ अनामिका पुरुषोत्तम तथा सभी प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुख्य अतिथि कैलाश लाल साह के समक्ष देश के संविधान के प्रति एकता, अखंडता व संप्रभुता को बनाये रखने के लिये अपने आपको समर्पित करने की शपथ ली। 

ये सभी चिकित्सा अधिकारी खुली स्पर्धा के माध्यम से चुने गए थे एवं यह सभी प्रशिक्षु अधिकारी देश के अलग.अलग राज्यों से संबंध रखते है। कैलाश लाल साह, महानिरीक्षक, नारायण चंद, उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ अनुदेशक, जय करण, द्वितीय कमान अधिकारीध्वरिष्ठ डीएस के मार्गदर्शन में इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने 18 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने आपको देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सीमा प्रहरियों व जन समुदाय के स्वास्थय की देखभाल के लिए सक्षम बनाया है।

इनके प्रशिक्षण के दौरान  सीमा सुरक्षा बलं अकादमी की प्रशिक्षण टीम ने इन्हें शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, बिना हथियार लड़ने की कला, सीमा की निगरानी, आतंकवाद व उग्रवादियों से लडने जैसे विषयों के साथ ही कानून, मानवाधिकार, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा प्रबंधन की रोजमर्रा की कार्यवाही, आपदा प्रबंधन, मैप रीडिंग आदि का भी ज्ञान दिया है। इसी तरह बल के चिकित्सीय प्रवन्धन, व्यक्तित्व निखार, बोद्धिक चरित्र निर्माण तथा नेतृत्व क्षमता पर भी विशेष ध्यान दिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments