G News 24 : इंसान पानी की एक्सपायरी डेट समय और उपलब्धता देखकर करता है तय !

हमारी कमजोर बुद्धिके हिसाब से तय होती है पानी की समाप्ति डेट...

 इंसान पानी की एक्सपायरी डेट समय और उपलब्धता देखकर करता  है तय !

  • जहां नल में पानी हर दिन आता है। वहीं पानी हर दिन बासी हो जाता है और वहां समाप्ति तिथि 1 दिन
  • जहां 2 दिन में पानी आता है।वहां 2 दिन में पानी बासी हो जाता है। और बहा दिया जाता है।
  • जहां आठ दिन बाद पानी आता है। वहीं आठ दिन बाद पानी बासी हो जाता है।
  • शादी समारोह में अगली बिसलरी का सामना होते ही हाथ में रखी पानी की आधी बोतल खत्म हो जाती है। और उसे फेंक दिया जाता है 
  • रेगिस्तान में यात्रा करते समय अपने पास रखा पानी तब तक चलता है, जब तक पानी दिखाई न दे.
  • बांध में पानी अगले मानसून तक ताजा बरकरार रहेगा
  • यदि सूखे की स्थिति बनती है। तो यह दो से तीन साल तक ताजा पानी बना रहता है.
  • जहां 50 फीट के बोरवेल से पानी निकाला जाता है। वह जमीन के नीचे सैकड़ों साल पुराना है।
  •  यानी सैकड़ों साल पुराना पानी पीने के लिए सुरक्षित है। एक्सपायरी डेट सैकड़ों साल
  • जहां 400 से 500 फीट पर पानी के बोरवेल से पानी निकाला जाता है।वह हजारों साल तक जमीन के अंदर जमा रहता है। फिर भी चलता रहता है।
कुल मिलाकर पानी की समाप्ति हमारी कमजोर बुद्धि पर तय होती है,पानी का संयम से उपयोग करें, नहीं तो आपके विचार आपको मार डालेंगे,जल है तो कल है।
Reactions

Post a Comment

0 Comments