G News 24 ; आयुष और अहान के भाई युवराज ने बताई मर्डर केस की कहानी

 आरोपियों ने कैसे दिया घटना को अंजाम...

आयुष और अहान के भाई युवराज ने बताई मर्डर केस की कहानी

धारधार हथियार से हैवान साजिद और जावेद ने बड़ी ही बे -रहमी से गला रेत कर 2 मासूमों को मौत के घाट उतार दिया। बीती रात उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर में ऐसा जघन्य अपराध हुआ, जिसकी कोई इंसान कल्पना करने से पहले भी सौ बार सोचेगा. बदायूं में रहने वाले विनोद सिंह और संगीता सिंह अपने 3 बच्चों आयुष, अहान और युवराज के साथ हंसी खुशी रहते थे. लेकिन, मंगलवार शाम करीब सवा 7 बजे पड़ोस में ही नाई की दुकान चलाने वाले साजिद और जावेद संगीता के घर पैसे उधार मांगने पहुंचे. आरोप के मुताबिक जहां साजिद घर के भीतर आया तो जावेद घर के बाहर मोटर साइकिल पर बैठा था। 

बच्चों की मां ने रो-रोकर दी घटना की जानकारी

पीड़िता और चश्मदीद मां संगीता के मुताबिक जैसे वो साजिद को पैसे देने के लिए अंदर गई. साजिद बच्चों के पास ऊपर छत पर गया, जहां 2 बच्चे मौजूद थे. और एक बच्चा साजिद के लिए पानी लेकर ऊपर जा रहा था. थोड़ी ही देर में साजिद ने धारदार हथियार से तीनों बच्चों आयुष, अहान और युवराज पर हमला कर दिया. 13 साल के आयुष और 6 साल के अहान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, युवराज गंभीर रूप से घायल हो गया। 

बच्चों की दादी मुन्नी देवी हो या फिर मां संगीता दोनो का रो-रोकर बुरा हाल है. मां संगीता सिंह जो घर में ही Beauty Parlor चलाती हैं, उन्होंने आरोपी साजिद और जावेद की पहचान की है और पूरी घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि साजिद आया और 5000 रुपये मांगे. इसके बाद मैंने दे दिए. इसके बाद बाद बच्चों को बुलाकर छत पर ले गया. छोटे वाले को पानी लाने के लिए भेजा और फिर बड़े वाले को मार दिया. इसके बाद छोटे वाले ने देख लिया तो उसे भी मार दिया. इस बीच बीच वाला बच्चा भागकर दादी के पास आ गया, नहीं तो इसे भी मार देता. ने उनसे 5 हजार रुपये भी मांगे थे. पैसा लेने के बावजूद बच्चों की हत्या कर दी. परिवार को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि जिस शख्स से उनका परिवार और पूरा मोहल्ला बाल कटवाता है. वो उनके मासूम बच्चों की हत्या कर देगा. अहान और आयुष आज दुनिया में नहीं है. उन्हें याद करते करते दादी मुन्नी देवी के आंसू नहीं रुक रहे हैं। 

आयुष और अहान के भाई युवराज ने बताई मर्डर केस की कहानी

साजिद ने आयुष, अहान और युवराज पर धारदार हथियार से हमला किया था. आयुष और अहान की इस जघन्य हमले में मौत हो गई और युवराज घायल हो गया. युवराज ने खौफनाक मर्डर की पूरी कहानी बताई है. युवराज ने कहा, 'जो सैलुन वाले भैया थे, वो लोग आए थे. वो बड़े और छोटे भाई को ऊपर ले गए. पता नहीं क्यों मारा, मुझे भी नहीं पता. फिर मैं चाकू हटाकर धक्का देकर नीचे भाग आया. मुझे भी मारने की कोशिश की, जिससे मेरे सिर में चोट लगी है। 

पहले कैसा था साजिद और जावेद का व्यवहार

साजिद और जावेद के घर के पास रहने वाले शख्स ने बताया कि साजिद और जावेद दोनों सीधे-सादे लोग थे. वो जो काम करते थे, पूरा गांव जानता है, लेकिन अब जो काम उन्होंने किया है वो बहुत ही शर्मसार करने वाला है. एक अन्य स्थानीय शख्स ने बताया कि दोनों ही बहुत सीधे लड़के हैं, लेकिन ये बहुत बुरा काम हुआ है। 

साजिद-जावेद ने क्यों की मासूमों की हत्या?

परिजन हों या फिर आस पास रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी कोई भी बदायूं हत्याकांड का कारण नहीं समझ पा रहा है, क्योंकि ना ही साजिद और जावेद अपराधिक प्रवत्ति के थे और ना ही पीड़ित परिवार के साथ कोई विवाद था. हत्याकांड के बाद जहां साजिद को एनकाउंटर में मार गिराया गया तो जावेद अभी भी फरार है. जैसे जघन्य अपराध को इन्होंने अंजाम दिया था, उसके बाद परिजनों और स्थानीय निवासियों ने अपराधियों की दुकान को तोड़ दिया और सारा सामान आग के हवाले कर दिया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments