अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे...
अरविंद केजरीवाल को मिलेगी डॉक्टर द्वारा सुझाई गई स्पेशल डाइट मिलेगी : कोर्ट
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी (ED) की रिमांड में भेज दिया गया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को 28 मार्च तक अरविंद केजरीवाल की रिमांड दी है. इस दौरान, अरविंद केजरीवाल से गहन पूछताछ होगी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि डिजिटल डिवाइस से मिले डेटा और जांच से जुड़े दूसरे मटेरियल से आमना-सामना कराने,आबकारी घोटाले में उनकी भूमिका के बारे में गहन जांच के लिए, अपराध से अर्जित बाकी आय (Proceed of Crime) का पता लगाने के लिए अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक की कस्टडी में भेजा जा रहा है.
पूछताछ की रिकॉर्डिंग होगी
राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल से पूछताछ ऐसी जगह पर होगी जहां CCTV कवरेज हो. CCTV फुटेज को संरक्षित रखा जाए. शाम 6 से 7 बजे के बीच अरविंद केजरीवाल अपने दो वकीलों से आधे घंटे तक मुलाकात कर पाएंगे. इस दरमियान वो अपने घरवालों सुनीता केजरीवाल और बिभव कुमार से भी आधे घंटे मिल पाएंगे.
अरविंद केजरीवाल को मिलेगी स्पेशल डाइट
अरविंद केजरीवाल ने हाई ब्लड शुगर का हवाला देते हुए कुछ दवाइयों और स्पेशल डाइट (घर के बने खाने) की मांग की थी. कोर्ट ने इस मांग को मंजूर करते हुए कहा कि उन्हें जरूरी दवाइयां और डॉक्टर की ओर से बताया गया खाना उपलब्ध कराया जाए. अगर ED वो खाना उपलब्ध नहीं करा सकती तो फिर घर का खाना उन्हें दिया जाए.
अरविंद केजरीवाल ही शराब नीति घोटाले के किंगपिन है : ईडी
अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी ने दावा कि अरविंद केजरीवाल ही शराब नीति घोटाले के किंगपिन है. साउथ लॉबी के जरिए फायदा पहुंचाया गया. विजय नायर ने दोनों की बीच मध्यस्थता की थी.
'दिल्ली शराब नीति घोटाले' की टाइमलाइन !
- दिल्ली शराब बिक्री नीति 2021 में पेश की गई.
- दिल्ली की शराब नीति जांच शुरू होने से पहले रद्द हो गई.
- उस वक्त दिल्ली के आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया थे.
- दिल्ली पुलिस की EOW ने गड़बड़ी का शक जताया.
- दिल्ली के एलजी ने CBI जांच की सिफारिश की.
- CBI की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया आरोपी बने.
- मनीष सिसोदिया जांच के घेरे में आए और पिछले साल फरवरी में उन्हें गिरफ्तार किया गया.
- ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच शुरू की.
- AAP सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर, 2023 को ED ने अरेस्ट किया.
- अरविंद केजरीवाल को ED ने पूछताछ के लिए 8 नोटिस भेजे.
- अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए ED के सामने पेश नहीं हुए.
- राउज एवेन्यू कोर्ट में ED ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की.
- कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को कोर्ट में पेश होने को कहा.
- ED ने के. कविता को 16 मार्च को गिरफ्तार किया.
- 17 मार्च को ED ने अरविंद केजरीवाल को 9वां समन भेजा.
- समन के खिलाफ 19 मार्च को दिल्ली HC में याचिका दायर हुई.
- दिल्ली हाईकोर्ट ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं दी.
- फिर 21 मार्च को ED ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया.
- 22 मार्च को अरविंद केजरीवाल को ईडी की रिमांड में 28 मार्च तक भेज दिया गया.
0 Comments