रंगों के त्योहार पर छाया मातम...
नदी में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत !
कोटा। जिले के ग्रामीण इलाके के बपावर थाना क्षेत्र में रंगों के त्योहार पर मातम छा गया. होली के दिन परवन नदी नहाने पहुंचे तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. तीनों आपस में भाई-बहन हैं. ग्रामीणों ने शवों को नदी से निकाल लिया है. वहीं, पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची है.
होली खेलकर नदी में नहाने गए थे बच्चे - बपावर थाना अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के उमरदा गांव की है. बच्चों के माता-पिता मजदूरी के लिए चले गए थे. इस दौरान पीछे से तीनों होली खेलने के बाद नदी पर नहाने चले गए. नदी गांव से आधा किलोमीटर दूर स्थित है, जहां पर कोई नहाने भी नहीं जाता. ऐसे में इस घटना की जानकारी भी किसी को नहीं थी. जब तीनों बच्चों घर पर नहीं मिले तो उनके परिजनों ने तलाश की. इसके बाद बच्चों के नदी की तरफ जाने की जानकारी मिली. जब वहां पहुंचे तो तीनों के कपड़े नदी के बाहर मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने नदी से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला है.
नहर में डूब रहे दो युवकों को पुलिस ने बचाया -बोरखेड़ा थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि चंबल नदी की दाईं मुख्य नहर में पानी की निकासी लगातार की जा रही है. ऐसे में नहर के नजदीक पुलिस ने गश्ती दल तैनात किया गया था. इस दौरान स्टील ब्रिज के नजदीक सीसीएच मल्टी स्टोरी के यहां दो युवकों के डूबने की सूचना पुलिस के गश्ती दल को मिली. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस ने रस्सी डालकर दोनों युवकों को निकाला. इसमें एक रामपुरा कोतवाली के फतेहगढ़ी निवासी सोनू योगी है और दूसरा युवक बदहवास होने के चलते अपना नाम पता नहीं बता पाया. दोनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है.
इनकी हुई मौत - एसएचओ ने बताया कि तीनों के शव को निकालकर बपावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. मृत बच्चों में 6 वर्षीय वंश उर्फ पपीता और 8 वर्षीय लखन सगे भाई बहन हैं. उनके पिता रामकुमार हैं. जबकि 11 वर्षीय अभिषेक पुत्र गुमान सिंह इनका चचेरा भाई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
0 Comments