G News 24 : फूलबाग चौराहे पर पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश

 आरोपी को हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए देर रात गिरफ्तार कर लिया गया ...

फूलबाग चौराहे पर पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश

ग्वालियर. शहर में होली के त्योहार पर कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस मुस्तैदी के साथ ने मोर्चा संभाल रही थी। करीब 1200 से अधिक जवान और अफसर रविवार रात होलिका दहन से पहले ही शहर के बाजारों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर तैनात कर दिए गए थे। यह पुलिस बल सोमवार रात तक तैनात रहा। पुलिस ने दिन भर चेकिंग में कई नशेडियों को सडक पर पकडकर वहीं उनको सबक सिखाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चेकिंग में एक दर्जन वाहन ऐसे पकडे जिसमें कई शराब पीकर वाहन चला रहे थे।

जानकारी के अनुसार फूलबाग चौराहे पर रात में पुलिस चेकिन पाइंट पर वाहनों की निगरानी के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को  एक चार पहिया वाहन द्वारा कुचलने की कोशिश की गई, लेकिन जवानो की सतर्कता के चलते किसी को कोई चोट नहीं पहुंची। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए आरोपी पुलकित शर्मा देर रात गिरफ्तार किया गया। इससे पहले के भी आरोपी पर कई मामले दर्ज निकले।

Reactions

Post a Comment

0 Comments