G News 24 : झंग विरादरी होली के अवसर पर ग्वालियर में करती है रामलीला का मंचन और लंका दहन !

देश -विदेश सभी जगह रामलीला का मंचन दिवाली के अवसर पर होता है लेकिन ...

 झंग विरादरी होली के अवसर पर ग्वालियर में करती है रामलीला का मंचन और लंका दहन !

ग्वालियर . भारत एक ऊर्जावान देश है। इसे ऊर्जावान बनाने का कार्य करते हैं हमारे पर्व एवं  त्यौहार। पूरे देश में कहीं ना कहीं प्रतिदिन एक उत्सव  मनाया जाता है। ऐसा ही एक उत्सव ग्वालियर में होलिका उत्सव के नाम से मनाया जाता रहा है। ये विशेष इसलिए है क्योंकि   यह उत्सव 11 दिन तक मनाया जाता है। और इस दौरान रामलीला का मंचन किया जाता है। यूं तो देश -विदेश सभी जगह रामलीला का मंचन दिवाली के अवसर पर होता है लेकिन झंग विरादरी इसका मंचन होली के अवसर पर करती है और होलिका दहन के अवसर पर लंका दहन किया जाता है। यही विशेषता इसे खास बनाती है। इस बार16 मार्च से 26 मार्च तक चलने वाला है। सत्य प्रेम त्याग अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत यह उत्सव झंग बिरादरी के लोगों  द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है। और इसमें होली के अवसर पर 11 दिन तक रामलीला का मंचन किया जाता है। 

इस बार इसकी शुरुआत होगी शनिवार 16 मार्च को भूमि पूजन के बाद सुंदर कांड के पाठ से होगी। यह उत्सव देश में शायद एकमात्र ऐसा उत्सव है जहां आदर्श रामलीला समारोह समिति झंग विरादरी के द्वारा होली के अवसर पर रामलीला का मंचन किया जाता है। इसमें किरदार भी इसी समाज के लोग होते हैं जिनमे कोई दुकानदार कोई बिजनिसमैन है तो कोई मजदूर है। दिन में ये सभी अपने रोजमर्रा के काम करते हैं और रात में रामलीला मंचन के दौरान अपना किरदार निभाते है। समिति का दावा है कि इस आयोजन के लिए किसी भी प्रकार का चंदा नहीं लिया जाता है। आयोजन समिति समिति के लोगों का कहना है कि मंच पर आकर कोई दान देता है तो उसे स्वीकार कर लेते है। 26 मार्च को श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ ही ये उत्सव संपन्न होगा। 

यह  जानकारी समिति के हरिओम नागपाल,जगन्नाथ अरोड़ा,रवि बत्रा,दुष्यंत साहनी,प्रमोद पाहवा ,मोहनलाल अरोड़ा ,कश्मीरीलाल बत्रा,कालू अरोड़ा और राजू पंडित के द्वारा सयुंक्त रूप से पत्रकारों को दी गई। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments