ग्राम हिवरा में पांच वर्षीय बालिका के कुएं में गिरने पर उसे बचाने के लिए...
तैरने नहीं आता था फिर भी बेटी को कुएं में डूबने से बचाने कूदे पिता की भी मौत !
मुलताई। दुनावा क्षेत्र के ग्राम हिवरा में पांच वर्षीय बालिका के कुएं में गिरने पर उसे बचाने के लिए कूदा पिता भी डूब गया। इससे पिता और पुत्री दोनों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए मुलताई अस्पताल भेजा।जानकारी के अनुसार, रामदास पिता सुका ढोडी 35 वर्ष और उसकी पत्नी खेत में गेहूं काटने के लिए गए थे। उनके साथ उनकी पांच वर्षीय बेटी गुनगुन भी थी। दोपहर लगभग एक बजे जब रामदास एवं उसकी पत्नी खेत में कटाई में व्यस्त थे, इसी दौरान गुनगुन खेलते-खेलते कुएं की ओर चली गई।
पिता को नहीं आता था तैरना
जब थोड़ी देर तक गुनगुन नजर नहीं आई तो रामदास उसे देखने निकला तो कुएं में उसे गुनगुन डूबते हुए नजर आई। बेटी को बचाने रामदास कुएं में कूद गया, लेकिन तैरना नहीं आने की वजह से वह डूब गया। डूबने से रामदास एवं उसकी पुत्री गुनगुन की मौत हो गई।इधर, रामदास के वापस नहीं आने पर जब उसकी पत्नी ढूंढते हुए कुएं के पास पहुंची तो पति एवं पुत्री के शव नजर आए । उसने हल्ला मचाया, जिससे आसपास के खेत से लोग जमा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना पर एएसआई रणधीरसिंह ठाकुर तथा सैनिक नितेश साहू मौके पर पहुंचे तथा दोनों शवों को कुएं से निकालकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए मुलताई अस्पताल भिजवाया गया। अचानक हुई घटना से हिवरा गांव में मातम पसर गया है।
0 Comments