कांग्रेसी की चौथी सूची में ...
राजगढ़ से दिग्विजय सिंह और बनारस से अजयसिंह को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया !
नई दिल्ली। कांग्रेस की चौथी सूची में दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से और अजय राय को बनारस से टिकट दिया है। अमेठी और रायबरेली अभी भी उम्मीदवार उतारे जाने की राह देख रहे हैं। चौथी लिस्ट में भी इन दो खास सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं। कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 9 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं, 2 उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। इसके अलावा असम में 1 सीट पर, जम्मू-कश्मीर से 2 सीट पर, मणिपुर में भी 2 सीट पर और पश्चिम बंगाल में भी 1 सीट पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। इस तरह कांग्रेस ने 13 सीटों पर 46 उम्मीदवार उतारे हैं।
प्रदेश सीटों की संख्या, जिन पर उतारे उम्मीदवार
असम 1 सीट पर
अंडमान 1 सीट पर
चंडीगढ़ 1 सीट पर
जम्मू-कश्मीर 2 सीटों पर
मध्य प्रदेश 12 सीटों पर
महाराष्ट्र 4 सीटों पर
मणिपुर 2 सीटों पर
मिजोरम 1 सीटों पर
राजस्थान 3 सीटों पर
तमिलनाडु 7 सीटों पर
उत्तर प्रदेश 9 सीटों पर
उत्तराखंड 2 सीटों पर
पश्चिम बंगाल 1 सीट पर
0 Comments