G News 24 : विवाह सम्मेलनों से फिजूल खर्च के साथ-साथ दहेज प्रथा से भी छुटकारा मिलता है: श्री यादव

 राजपूत किरार समाज का होली मिलन समारोह...

विवाह सम्मेलनों से फिजूल खर्च के साथ-साथ दहेज प्रथा से भी छुटकारा मिलता  है: श्री यादव

ग्वालियर। अभा. राजपूत-किरार धाकड़ समाज जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को गदाईपुरा ग्वालियर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सभी आगंतुकों का चंदन लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् सभी का आपस परिचय के बाद तमाम विषयों पर चर्चा हुई। खासकर इस अवसर पर आगामी मई माह में होने जा रहे विवाह सम्मेलन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने पर विशेष जोर दिये जाने की बात कही गई। समाज सेवा के साथ साथ राजनीति के क्षेत्र में युवाओं को आगे आने के लिए आह्वान किया गया।

आयोजन में इस अवसर पर जगदीश सिंह राजपूत, हाकिम  सिंह राजपूत, रघुनाथ सिंह यादव, मनोज सिंह राजपूत पार्षद, नीरज सिंह राजपूत, सुनील राजपूत, गिर्राज सिंह,शोभारण सिंह, विनोद सिंह, गोविंद सिंह, टीकाराम सिंह, रघुवीर सिंह, क्षत्रिय कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, धर्मेंद्र सिंह, कालीचरण पटेल, राम शंकर सिह, करण सिंह, श्याम सिंह राजपूत, राम अवतार सिंह राजपूत, कान्हा राजपूत, बेटू राजपूत आदि समाज बंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ परशुराम सिंह राजपूत ने किया और आयोजन में पधारे सभी गणमान्य जनों के प्रति आभार ज्ञापित जगदीश सिंह राजपूत के द्वारा किया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments