वेस्टेज मटेरियल सहित अन्य सामान जलकर राख ...
खराब बैटरियों को रीसाइक्लिंग करने वाली फैक्ट्री के प्लांट में अचानक आग लगी
ग्वालियर. सोमवार सुबह खराब बैटरियों के मटेरियल को रीसाइक्लिंग करने वाली फैक्ट्री के प्लांअ में अचानक आग लग गई। प्लांट में आग लगने के चलते उसमें रखी खराब बैटरी का वेस्टेज मटेरियल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है, जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और करीब आठ फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार 6 से 7 लाख रुपए के नुकसान की संभावना है। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने मोके पर व ब्रिगेड कर्मी ने आग बुझाई। बता दें कि यह फैक्ट्री राजीव गुप्ता की है। शॉर्ट सर्किट के चलते आगजनी की संभावना जताई जा रही है। फैक्ट्री बंद होने के कारण कोई बडा हादसा नहीं हुआ।
0 Comments