G News 24 : आम आदमी पार्टी को दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी : सुकेश

 चिट्ठी में सुकेश है कि कई जेल अधिकारी अरविंद केजरीवाल की कठपुतली जैसे हैं...

आम आदमी पार्टी को दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी  : सुकेश

तिहाड़ से केजरीवाल को महाठग सुकेश चंद्रशेकर ने  लिखा खत, तिहाड़ में तुम्हारा स्वागत है बॉस… कहा- इसने 10 घोटाले किए, 4 का मैं गवाह हूँ

◆  महाठग सुकेश ने चिट्ठी लिखकर केजरीवाल का तिहाड़ जेल में स्वागत किया है।

◆  महाठग सुकेश चंद्रशेखर खुद भी कई महीनों से 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है.

◆  केजरीवाल पर एक दक्षिण भारतीय व्यवसायी से चांदी के क्रॉकरी सेट 90 लाख रुपयों में खरीदने का आरोप है.

◆  महाठग सुकेश ने दावा किया कि रिनोवेशन के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद सुकेश से महंगे फर्नीचर और बिस्तर खरीदे थे.

◆  महाठग सुकेश का कोर्ट में बयान, सरकारी गवाह बन केजरीवाल को कर दूंगा ‘बेनकाब’

◆  मुख्यमंत्री रहने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कम से कम 10 घोटाले किए हैं। इसमें से सुकेश ने 4 घोटालों का चश्मदीद तो खुद को ही बताया है और उसके सबूत होने का भी दावा किया है।

◆ चिट्ठी में सुकेश ने आम आदमी पार्टी को दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी बताया है। उन्होंने दावा किया है कि कई जेल अधिकारी अरविंद केजरीवाल की कठपुतली जैसे हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments