अनूप मिश्रा की बिगड़ी तबीयत, नरेंद्र सिंह तोमर अपनी गाड़ी से लेकर पहुंचे अस्पताल...
मेला मैदान में आयोजित होली मिलन समारोह में, शहर के भाजपा नेताओं का रहा जमावड़ा
पूर्व मंत्री एवं सासंद अनूप मिश्रा की अचानकबिगड़ी तबीयत
लेकिन जब कार्यक्रम समाप्ति की ओर जा रहा था तभी बीजेपी के पूर्व मंत्री एवं सासंद अनूप मिश्रा अचानक चक्कर खाकर गिर गए। कार्यक्रम में मौजूद मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर तत्काल उन्हें अपनी गाड़ी से पास के ही निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज शुरू किया गया है। अस्पताल में उनकी ईसीजी, ब्लड शुगर और हार्ट सहित सभी जरूरी जांच कराई गई है। इसके बाद उन्हें डॉक्टर के निर्देश पर आईसीयू में भर्ती किया गया।
अनूप मिश्रा के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल में मौजूद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है। नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि अनूप मिश्रा होली मिलन समारोह में चक्कर खाकर गिर गए थे, हॉस्पिटल लाने पर मालूम चला है कि उनकी ब्लड शुगर काफी बढ़ी हुई थी। उनके बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए सभी तरह की जांच कराई गई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।
0 Comments