G News 24 : न्यास को दी शर्तों के साथ रंगपंचमी पर चल समारोह निकालने की दी अनुमति

 शिव भक्तों का आक्रोश देख झुका प्रशासन...

न्यास को दी शर्तों के साथ रंगपंचमी पर चल समारोह निकालने की दी अनुमति

ग्वालियर।जिला प्रशासन ने आखिरकारअचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास को  रंगपंचमी 30 मार्च को चल समारोह आयोजित करने की अनुमति शर्तों के साथ प्रदान कर दी है। प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता के कारण पहले इसकी अनुमति देने से मना कर दिया था,इसको लेकर कई सामाजिक धार्मिक संगठनों में रोष व्याप्त हो गया था हिंदू महासभा ने तो प्रशासन के खिलाफ  बुद्धि शुद्धि यज्ञ करने की बात कही थी ,तमाम संगठनों ने 34 साल पुरानी धार्मिक परंपरा को अनुमति न देने के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद प्रशासन ने अचलेश्वर महादेव न्यास को आज तमाम शर्तों के साथ चल समारोह निकाले जाने की अनुमति दी है।

अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी की गई अनुमति में स्पष्ट किया गया है कि लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर वर्तमान में लागू आदर्श आचरण संहिता में निहित समस्त प्रावधानों एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन आयोजनकर्ता को चल समारोह के दौरान कराना होगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला विशेष शाखा के अभिमत के आधार पर यह अनुमति प्रदान की गई है।

अनुमति में स्पष्ट किया गया है कि चल समारोह के दौरान यातायात की सुचारू व्यवस्था, कार्यक्रम आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना एवं साम्प्रदायिक तथा धार्मिक सौहार्द्र बनाए रखने की जिम्मेदारी भी अनुमति प्राप्तकर्ता की होगी। आयोजन के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कोलाहल अधिनियम में निहित प्रावधानों और न्यायालयों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए करना होगा। डीजे का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी स्थिति में रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निषिद्ध रहेगा।

अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी अनुमति में यह भी स्पष्ट किया गया है कि रंगपंचमी चल समारोह कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र लेकर चलना एवं उनका प्रदर्शन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही चल समारोह में किसी भी प्रकार की राजनैतिक गतिविधियाँ संचालित नहीं की जा सकेंगीं। शर्तों के उल्लंघन पर अनुमति स्वमेव निरस्त हो जायेगी।

ज्ञात हो अचलेश्वर महादेव न्यास के प्रबंधक वीरेन्द्र शर्मा द्वारा रंगपंचमी 30 मार्च को प्रात: 11 बजे से अचलेश्वर मंदिर से इंदरगंज चौराहा, दाल बाजार, लोहिया बाजार, ऊँट पुल, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार व राम मंदिर होते हुए वापस अचलेश्वर मंदिर तक चल समारोह आयोजित करने की अनुमति माँगी गई थी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments