G News 24 : युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन पुलिस ने दबोचे, एक अभी भी फरार !

 डबरा सिटी में हुए कत्ल की कहानी का पर्दाफाश...

युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन पुलिस ने दबोचे, एक अभी भी फरार !

ग्वालियर। थाना डबरा सिटी क्षेत्रान्तर्गत सूर्य नगर, बल्ला का डेरा के पास दिनांक 13 मार्च 2024 को एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर से थाना डबरा सिटी में भरत यादव, संदीप यादव, मुकेश परिहार, छोटू यादव एवं अज्ञात तीन के विरूद्ध फरियादी पूरन सिंह गुर्जर ने प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना डबरा सिटी में लेख कराई जिस पर से थाना डबरा सिटी में आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 181/24 धारा 302,147,148,149 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे पुलिस अधिकारियों के साथ स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को उक्त हत्या की घटना में वांछित आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच व थाना बल की टीम को लगाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(उत्तर/अपराध) षियाज़ के.एम.,भापुसे द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) निरंजन शर्मा से समन्वय स्थापित कर उक्त हत्या के आरोपियों की पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच व थाना डबरा सिटी पुलिस की संयुक्त टीम को लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी अपराध ग्वालियर आयुष गुप्ता,भापुसे, डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार तथा एसडीओपी डबरा विवेक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को उक्त हत्या के प्रकरण के आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। विवेचना के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त हत्या की घटना के संबंध में अलग-अलग एंगल से जांच करते हुए क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की गई और सीसीटीव्ही फुटेज को चेक किया गया तो पाया गया कि प्रथम सूचना प्रतिवेदन में नामजद अभियुक्त भरत यादव एवं छोटू यादव की दिनारा में मुकेश परिहार की ग्लोबल हॉस्पिटल थाटीपुर एवं संदीप यादव की लोकेशन घटना स्थल पर नही पाई गई। जिसकी पुष्टि सीसीटीव्ही फुटेज एवं साक्षियों के कथनों के आधार पर हो चुकी है।

मोबाइल लोकेेशन एवं सीसीटीव्ही फुटेज को ट्रैक किया गया तो पाया गया कि घटनास्थल पर विश्वेन्द्र उर्फ पुष्पेंद्र रावत की सिम का इस्तेमाल हुआ है। विश्वेन्द्र रावत निवासी मूडरी से पूछताछ में बताया कि उसने अपनी सिम पवन धानुक को दी थी। पवन धानुक से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके द्वारा उक्त सिम को शिवराम रावत निवासी गोराघाट को दे दी थी और पूछताछ में उसने स्वयं तथा शिवम रावत निवासी रई तथा शिवराम रावत निवासी गोराघाट के द्वारा मोटर साइकिल से घटना स्थल पर पहुंचना और मृतक लल्ला उर्फ नरेन्द्र गुर्जर को गोली मारने की घटना को स्वीकार किया। जिससे आरोपियों विश्वेन्द्र रावत, पवन धानुक, शिवम रावत को गिरफ्तार किया गया है और शिवराम रावत फरार है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा एवं 01 जिंदा राउण्ड, 03 मोबाइल, 5 हजार रूपये नगद एवं घटना के समय पहने गये एक जोड़ी जूते जप्त किये गये।

गिरफ्तार आरोपी-रॉकी उर्फ विश्वेन्द्र रावत उर्फ पुष्पेन्द्र रावत पुत्र निवासी मूडरी थाना बेलगढ़ा,पवन धानुक पुत्र राजू धानुक निवासी ग्राम रई थाना करहिया। शिवम रावत पुत्र पूरन सिंह रावत निवासी ग्राम रई थाना करहिया। 

 थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, थाना प्रभारी डबरा निरीक्षक यशवंत गोयल, क्राईम ब्रांच टीम – उप निरीक्षक शिशिर तिवारी, उप निरीक्षक राजीव सोलंकी, सउनि दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर. जितेन्द्र तिवारी, अजय शर्मा, आरक्षक सोनू परिहार, राहुल दुबे, सौरभ चौहान, देवव्रत तोमर, प्रमोद शर्मा, रामवीर, मनीष कटारे, अभिषेक यादव, श्रीकृष्ण तोमर, गौरव भदौरिया, सुमित शर्मा, रणवीर शर्मा, श्याम शर्मा, जितेन्द्र गुर्जर तथा उप निरीक्षक रजनी रघुवंशी, आरक्षक शिवकुमार यादव, सोनू प्रजापति थाना डबरा सिटी टीम- उप निरीक्षक राहुल सैंधव, सउनि गंगा सिंह, प्र.आर. रामवरण लोधी थाना आरोन, सत्यम सिंह, शिवम गौर, अखिलेश गुर्जर, प्रदीप दांगी, अविनाश पटसारिया की सराहनीय भूमिका रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments