पुलिस मुख्यालय के निर्देश के पालन में ...
पुलिस प्रशिक्षण शाला तिघरा में एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
ग्वालियर। पुलिस प्रशिक्षण शाला तिघरा में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सुश्री सुमन गुर्जर पुलिस अधीक्षक पीटीएस तिघरा के नेतृत्व में एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्वालियर व चम्बल जोन की विभिन्न इकाईयों के अधिकारीगण को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर ज़ोन अरविन्द कुमार सक्सेना द्वारा किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्वाचन व कानून व्यवस्था ड्यूटी में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निवारण के संबंध में अवगत कराया।
कार्यक्रम में व्याख्याता के रूप में एम.एल. छारी सेवानिवृत्त पुलिस उप महानिरीक्षक, अखिलेश रेनवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, गजेन्द्र सिंह वर्द्धमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर,कमल मौर्य उप सेनानी 5वीं वाहिनी विसबल मुरैना, अताउल्ला सिद्दीकी सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राम प्रताप शर्मा एडीपीओ पीटीएस तिघरा व डॉ० श्याम बिहारी ओझा राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा निर्वाचन व कानून व्यवस्था, ई.वी.एम. इत्यादि विषयों पर व्याख्यान दिया गया।
0 Comments