उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा होने से टला !
भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग !
उज्जैन। सोमवार को होली के दिन विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा हो गया भस्म आरती के दौरान अचानक गर्भगृह में आग लग गई. आगजनी में करीब 14 पुजारी झुलस गए हैं. आग का लाइव वीडियो सामने आया है. वही सभी घायलों को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां 9 की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया है. आग करीब सुबह 5: 45 बजे लगी थी. गनीमत रही की समय रहते मंदिर में लगे फायर सिस्टम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इधर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं.
दीपक पर गिरा रंग, भड़की आग
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह महाकाल मंदिर में होली का त्योहार मनाया जा रहा था सैंकड़ों की संख्या में लोग एक दूसरे पर रंग डाल रहे थे. बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान आरती की थाली पर रंग गिरा और तभी अचानक आग लग गई, जिससे मंदिर में अफरा-तफरा का माहौल हो गया. आगजनी में गर्भगृह के अंदर मौजूद पुजारी झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री डॉ यादव से दूरभाष पर चर्चा कर उज्जैन की घटना की जानकारी प्राप्त की
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से दूरभाष पर चर्चा कर उज्जैन में हुए हादसे के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रधानमंत्री जी को बताया कि भगवान महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुए हादसे से प्रभावित घायल लोगों का इलाज इंदौर और उज्जैन में चल रहा है। उन्होंने दोनों नगरों में जाकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की है। घायल लोगों के बेहतर उपचार पर ध्यान दिया जा रहा है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भगवान महाकाल से सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
अमित शाह और सीएम यादव ने जताया दुख
महाकाल मंदिर में हुए घटना पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी दुख जताया है. उन्होंने 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''आज प्रातः बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना दुखद है. मैं सुबह से ही प्रशासन के संपर्क में हूं, सब नियंत्रण में है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि सभी घायल शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ हों.'' घटना के बाद मंत्र कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना. उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में आग लगने की घटना में पुजारियों के झुलसने के कारण उन्हे यहां शिफ्ट किया गया है. इधर मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है. अमित शाह ने घटना की पूरी जानकारी लेकर घायलों को यथासंभव मदद के निर्देश के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि, ''मंदिर में होली खेली जा रही थी. गर्भगृह में कपूर से भस्म आरती की जा रही थी. तभी कपूर की आग भड़क गई. घटना में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है. जहां सभी की हालत स्थिर है. घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. जांच टीम में ADM अनुक़ल जैन, ADM मृणाल मीना जल्द रिपोर्ट सौंपेंगे. यह पता लगाया जाएगा कि गुलाल से आग लगी है या आग लगने का कुछ और कारण रहा है.'' कलेक्टर ने कहा मंदिर में दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी है.
यह लोग हुए घायल
घायलों में पुजारी सत्यनारायण सोनी, चिंतामण, रमेश, अंश शर्मा, शुभम, विकास, महेश शर्मा, मनोज शर्मा, संजय, आनंद, सोनू राठौर, राजकुमार बैस, कमल, मंगल शामिल हैं. 14 घायलों में से 9 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर किया गया है. इधर हादसे की सूचना मिलने पर उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह, कमिश्नर संजय गुप्ता और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे.
CM यादव ने घायलों से की भेंट, घायलों को एक-एक लाख देने की घोषणा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में होली पर्व के दिन प्रात: पूजा अर्चना के दौरान हुए हादसे से प्रभावित घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इसके लिए चिकित्सा विशेषज्ञों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज प्रात: श्री महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान आग लगने की घटना और उससे पुजारियों और भक्तों में से 14 व्यक्तियों के प्रभावित होने की जानकारी मिलते ही तत्काल अपने दैनिक कार्यक्रम में संशोधन कर अविलंब इंदौर पहुंचे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
होली की बधाई देने आए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से भी स्वागत स्वीकार न करते हुए तत्काल स्टैट हेंगर रवाना हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर रवाना हो गए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर पहुंचते ही नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ श्री महाकाल मंदिर उज्जैन में आग लगने से हुए घायल 8 व्यक्तियों के स्वास्थय की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अरविंदो हास्पिटल इंदौर में उपचार के लिए आए घायलों से मुलाकात कर बातचीत की। घायलों को भरोसा दिलाया कि उनका बेहतर से बेहतर उपचार किया जाएगा। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इंदौर के पश्चात उज्जैन पहुंचकर जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से भेंट और चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अस्पताल प्रबंधन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments