आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत ही गतिविधियां करनी होंगी...
हेट स्पीच, धनबल, का उपयोग और फर्जी खबर फैलाने वालों की खैर नहीं :चुनाव आयुक्त
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होगा और नतीजे आने में करीब डेढ़ महीने का वक्त लगेगा. 4 जून को 7 फेज की वोटिंग के बाद नतीजे आएंगे. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ये भी कहा कि 10 ऐसे भी काम होंगे, जिनको करने से पॉलिटिकल पार्टियों को बचना होगा. अगर कोई ऐसी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ कहा कि राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं पर चुनाव आयोग पैनी नजर रखेगा. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी 10 चीजें हैं जिन्हें चुनाव के दौरान करना बैन है या उस पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
चुनाव में क्या करने से बचें !
- - मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि चुनाव में चार M से बचना है. चार M का मतलब मसल (बाहुबल), मनी (पैसा), मिसइंफॉर्मेशन (फेक न्यूज़) और मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन (आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन) से दूर रहना है. इन चार M पर चुनाव आयोग की खास नजर रहेगी.
- - चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि फेक न्यूज़ (Fake News) को रोकने के चलते राजनीतिक पार्टियों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर जिम्मेदार रवैया अपनाना होगा. अगर कोई फर्जी खबरें फैलाते हुए पकड़ा जाता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.
- - मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि अगर वोटिंग के दौरान कहीं हिंसा होती है, तो चुनाव आयोग उससे सख्ती से निपटेगा. हिंसा के जिम्मेदार लोगों को पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- - चुनाव में पैसे के इस्तेमाल को लेकर भी चुनाव आयोग बहुत सख्त है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि इललीगल ऑनलाइन कैश ट्रांसफर और ‘पेमेंट वॉलेट’ के जरिए से संदिग्ध लेन-देन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
- - मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ये भी कहा कि राजनीतिक विमर्श का गिरता स्तर चिंता का विषय है. हम मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निंदा करने से आगे की कार्रवाई करेंगे.
- - मीडिया के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि एडवर्टाइजमेंट को खबरों की तरह दिखाने की इजाजत नहीं होगी. नेताओं को एक-दूसरे पर निजी हमलों से बचना होगा.
- - चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक पार्टियों को दिव्यांगों के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाना चाहिए. उनका अपमान कोई नहीं कर सकता है.
- - मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ये भी कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बच्चों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. अगर कोई नेता ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
- - मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव में बाहुबल का इस्तेमाल करने वालों को भी चुनौती दी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग इस पर कड़ी नजर रखेगा.
- - जान लें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लग चुकी है. चुनाव आयोग ने साफ किया है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी
0 Comments