G News 24 : होली से पहले आसमान से बरसेगी आफत !

 कहीं आग तो कहीं ओले डालेंगे रंग में भंग...

होली से पहले आसमान से बरसेगी आफत !

होली से पहले उत्तर भारत समेत दिल्ली में धीरे-धीरे तामपान बढ़ने लगा है. इसका असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते भी तापमान में इजाफा हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इस हफ्ते अलग-अलग मौसम का मिजाज देखने को मिलेगा. कहीं पर गर्मी बढ़ेगी तो कहीं पर बर्फबारी होगी तो कहीं बारिश भी होगी और ओले भी गिरेंगे.

  • मौसम विभाग का कहना है कि आज सोमवार (18 मार्च) से उत्तर भारत के इलाकों में तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं, मध्य प्रदेश, झारखंड और तेलगाना जैसे राज्यों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरेंगे.
  • पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड के अलावा सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में बारिश के साथ-साथ हल्की बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.
  • इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के कुछ इलाको में 17 मार्च से 21 मार्च के बीच तेज हवाएं, छिपुट तूफान, बिजली गिरने की संभावना है.
  • ओडिशा में 19 और 20 मार्च वहीं, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 19 मार्च को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. तेलंगाना में 17 से 21 मार्च के दौरान छिटपुट तूफान और बिजली गिरने की संभावना है और 17 मार्च को ओलावृष्टि हो सकती है.
  • विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17-19 मार्च के दौरान अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. झारखंड और ओडिशा में भी छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है.
  • तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 18 से 21 मार्च के दौरान बारिश होने की संभावना है. तेलंगाना में 20 मार्च को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments