लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में...
सीपीआर ट्रेनिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन !
ग्वालियर। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में मंगलवार को सीपीआर ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान दिल का दौरा पड़ने पर कैसे जान बचाई जाए इसे लेकर संस्थान में सीपीआर की ट्रेनिंग छात्रों को दी गई। कार्यशला के दौरान संस्थान के 40 छात्रों को सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई। कार्यशाला में अध्यक्ष के रूप में डॉ रश्मि गुप्ता मौजूद रही। डॉ रश्मि गुप्ता ने छात्रों को बताया कि कई बार अच्छे और फिट रहने के बाद भी हार्ट अटैक का शिकार हो जाते हैं। ये बीमारी युवाओं में तेजी से बढ़ रही है।
समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर भी आप दूसरी तरह से व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। जिसे सीपीआर ट्रेनिंग कहते है। वर्तमान में जिस तरह से युवाओं में दिल की बीमारी का खतरा बढ़ रहा है उससे सबक लेते हुए दिल की बीमारी से जुड़ी इस ट्रेनिंग के बारे में सभी को पता होना चाहिए। सीपीआर ट्रेनिंग को गंभीर स्थितियों में दिया जाकर जान बचाई जा सकती है। डॉ रश्मि गुप्ता के अनुसार छाती का संकुचन सीपीआर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। मदद के लिए पुकारने के बाद जितनी जल्दी हो सके छाती को दबाना शुरू करें। कार्यक्रम के दौरान संस्थान की कार्यवाहक कुलपति प्रो. इंदू बोरा, प्रभारी कुलसचिव संजीव यादव और एचओडी डॉ. अनिंदिता दास मौजूद रही।
0 Comments