शहर के सभी वार्डों में होगी ...
सुचारू पेयजल सप्लाई, समस्या के लिए विधानसभा वार नम्बर जारी
ग्वालियर। गर्मी के मौसम में शहर में पेयजल व्यवस्था सुदृण बनी रहे इसके लिए निगम के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है। इसके उपरांत भी आमजन को पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह संबंधित अधिकारियों को अवगत करा सकते हैं। इसके लिए नगर निगम द्वारा विधानसभा वार अधिकारियों के नम्बर जारी किए गए है। कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल व्यवस्था सुदृण बनी रहे इसके लिए विधानसभा वार नम्बर जारी किए गए हैं।
जिसमें उपखण्ड लश्कर पूर्व में सहायक यंत्री महेन्द्र अग्रवाल मो. नम्बर 8770948544 रहेंगे तथा वार्ड 46 के लिए उपयंत्री प्रमोद अष्टपुत्रे मो. 8770912844, वार्ड 55,57,59 के लिए प्रभारी उपयंत्री राजेश रत्नाकर मो. 9827290761, वार्ड 58 के लिए प्रभारी उपयंत्री शम्भू दयाल श्रीवास्तव मो. 9826240089 साथ ही 24 आमखो पंपिंग मैन से जल प्रदाय एवं उपखण्ड की सम्पूर्ण अंकिया भरने एवं संधारण कार्य, वार्ड 54 के लिए प्रभारी उपयंत्री राकेश दीखित मो. 9131794249, वार्ड 56 के लिए प्रभारी उपयंत्री संदीप मौर्य मो. 7583000194, वार्ड 34,44,45 के लिए प्रभारी उपयंत्री महेन्द्र सूर्या मो. 9755432690 रहेगें।
उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्रमांक 1 में सहायक यंत्री केसी अग्रवाल मो. 940698200 रहेगें तथा 35,42,43 के लिए उपयंत्री अवनीश गुप्ता मो. 9644405921, वार्ड 38,49,65 के लिए प्रभारी उपयंत्री वेदप्रकाश चौहान मो. 7566221002, वार्ड 37,39,41 के लिए प्रभारी उपयंत्री खेत्रपाल यादव मो. 9630778865, वार्ड 51 के लिए प्रभारी उपयंत्री सतेन्द्र उपाध्याय मो. 9755157766 रहेगें।
उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्रमांक 2 में सहायक यंत्री प्रवीण दीक्षित मो. 9111864902 रहेगें तथा वार्ड 40,47 के लिए प्रभारी उपयंत्री राकेश दीक्षित मो. 9131794249, वार्ड 50,52,53 के लिए प्रभारी उपयंत्री सूरज प्रताप जादौन मो. 9827588177, वार्ड 48 के लिए प्रभारी उपयंत्री आनंद कुशवाह मो. 9685740472 रहेगें।
उपखण्ड मुरार में सहायक यंत्री एपीएस भदौरिया मो. 8770438240 रहेगें तथा वार्ड 20,21 के लिए उपयंत्री अजय शर्मा मो. 9644405708, वाड्र 18,19 के लिए प्रभारी उपयंत्री शैलेन्द्र दीक्षित मो. 6263009285, वाड्र 22,23,28 के लिए उपयंत्री राजीव पाण्डे मो. 9644405709, वार्ड. 29,60 के लिए प्रभारी उपयंत्री सुशील साहू मो. 9826236841, वार्ड 25,26,27 एवं छावनी के लिए प्रभारी उपयंत्री आदित्य पाण्डे मो. 9340070664, वार्ड 24,30 के लिए प्रभारी उपयंत्री मुकेश शर्मा मो. 7000711800 रहेगें।
उपखंड ग्वालियर में प्रभारी सहायक यंत्री रामसेवक शाक्य मो. 9425742012 रहेगें तथा वार्ड 1,4,5 के लिए उपयंत्री संदीप श्रीवास्तव मो. 9340181964, वार्ड 7,8 के लिए प्रभारी उपयंत्री निरंजन सिंह तोमर मो. 9644405045, वार्ड 3,31,32,33 के लिए प्रभारी उपयंत्री जगदीश सेन मो. 9644405020, वार्ड 2,9,36 के लिए उपयंत्री विष्णुपाल मो. 9406915908, वार्ड 6,10,15 के लिए प्रभारी उपयंत्री हरि शर्मा मो. 9827544885, वार्ड 11,13,14 के लिए प्रभारी उपयंत्री पुनीत राजपूत मो. 9406915930, वार्ड 12,16,17 के लिए उपयंत्री रामसेवक शाक्य मो. 9425742212 रहेगें।
उपखंड ग्रामीण में सहायक यंत्री रजनीश गुप्ता मो. 9826710009 रहेगें तथा वार्ड 61,62,66 के लिए प्रभारी उपयंत्री उपयंत्री सूरज जादौन मो. 9827588177, वार्ड 63,64 के लिए प्रभारी उपयंत्री अजय शर्मा मो. 9644405708 रहेगें।
0 Comments