G News 24: MIC की बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर स्वीकृति प्रदान की गई

 महापौर डॉ. सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई ...

MIC की बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर स्वीकृति प्रदान की गई

ग्वालियर. मेयर इन कांउसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि. के द्वारा नगर निगम ग्वालियर सीमान्तर्गत लगाये जाने वाले पोल, ट्रांसफार्मर के अनापत्ति प्रमाण-पत्र के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही दक्षिण विधानसभा अन्तर्गत कायाकल्प योजना 2.0 में कार्यों की पृथक-पृथक निविदा आमंत्रण की स्वीकृति हेतु निगमायुक्त के प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत उक्त प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।

 हुरावली स्थित निगम भूमि पर व्यावसायिक एवं आवासीय भूमि के सम्बन्ध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही  कन्वेंशन सेन्टर का निर्माण एवं विकास कार्य मैसर्स लक्ष्मी चन्द एण्ड कम्पनी, ग्वालियर की न्यूनतम दर 7.90 प्रतिशत अधिक पर राशि रुपये 38,71,25,338/-़ 18 प्रतिशत जीएसटी कुल राशि रुपये 45,68,07,899/- के व्यय की स्वीकृति हेतु निगमायुक्त के  प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। 

बैठक में मेयर इन कांउसिल सदस्य अवधेश कौरव, श्रीमती सुनीता अरूणेश कुशवाह, नाथूराम ठेकेदार, श्रीमती लक्ष्मी सुरेश गुर्जर, श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया, श्रीमती उपासना संजय यादव, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, विजयराज, मुनीश सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

महापौर डॉ सिकरवार के जन्म दिवस पर दी शुभकामनाएं

बैठक के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार को उनके जन्मदिन की बधाई दी ।इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्यगणों द्वारा एवं अपर आयुक्त व अन्य अधिकारियों द्वारा महापौर डॉक्टर सिकरवार को जन्मदिन की बधाई दी गई।


Reactions

Post a Comment

0 Comments