G News 24 : CAA लागू होने के बाद 18 पाकिस्तानी शरणार्थियों को मिली भारत की नागरिकता

 गुजरात के गृहमंत्री ने दिया सर्टिफिकेट...

CAA लागू होने के बाद 18 पाकिस्तानी शरणार्थियों को मिली भारत की नागरिकता

पाकिस्तान से आकर अहमदाबाद में रहने वाले 18 लोगों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपने के बाद गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने तमाम लोगों से कहा, मुस्कुराइए क्योंकि अब आप सब भारत के नागरिक हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते दिनों नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 (CAA) को लागू कर दिया है. इस कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है. इसके साथ ही गुजरात के अहमदाबाद में जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर कार्यालय में आयोजित भारतीय नागरिकता प्रमाणपत्र पुरस्कार शिविर में पाकिस्तान से आकर अहमदाबाद में बसे 18 लोगों को गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपे हैं.

'आज इन लोगों के घर होगी दिवाली'

मीडिया से बात करते हुए हर्ष संघवी ने कहा, आज इन तमाम 18 लोगों के घर में दिवाली का माहौल होगा. सरकार भारतीय नागरिकता मिलने वालों को देश के मुख्य प्रवाह का हिस्सा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के माइनॉरिटी समुदाय के लोगों के लिए CAA लागू करने पर विरोध करने वाले विपक्षी दलों को गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा, किसको इस कानून का विरोध नहीं करना चाहिए. इन तमाम की पीड़ा हमें समझने की जरूरत है.उनका संघर्ष देखना जरूरी है.

समझ से परे है कानून का विरोध'

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में प्रताड़ित हो रहे माइनॉरिटी लोगों को आसानी से भारत की नागरिकता मिल सके उस दिशा में प्रयास किए है, जिसके परिणाम हमारे सामने है. इन लोगों के चेहरों पर भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र मिलने की खुशी दिखाई पड़ रही है. कोई कैसे इस कानून का विरोध कर सकता है, ये समझ से परे है.

2017 से 2023 तक 1167 लोगों की मिली भारत की नागरिकता

वहीं, अहमदाबाद-गांधीनगर और कच्छ के जिला कलेक्टर को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए माइनॉरिटी समुदाय को भारतीय नागरिकता देने का अधिकार दिया गया है. जिसके तहत अहमदाबाद में साल 2017 से 2023 तक 1167 लोगों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा है.

आज हम बहुत खुश हैं'

पाकिस्तान से भारत में आकर अहमदाबाद में रहने वाले और अब भारतीय नागरिकता मिलने पर लोगों ने कहा, आज हम बहुत खुश हैं. हमने जो पीड़ा सहन की है आज उसका अंत आया. पाकिस्तान से हम भारत आये थे, वहां के मुकाबले यहां शांति है जो लोग इस कानून का विरोध करते है वो ऐसा ना करें, इस कानून के जरिए आज हमें भारत की नागरिकता मिली है. हम लंबे समय से भारत में रह रहें है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments