दिनदहाडे डकैती कर खौंफ पैदा करना चाहते थे...
बेंगलुरू में डकैती का प्रयास करने वाले 4 बदमाशों को ग्वालियर क्राइम ने दबोचा !
ग्वालियर। कर्नाटक बेंगलुरू के कोडिगेहल्ली में लक्ष्मी बैंकर्स एंड ज्वैलर्स में सशस्त्र डकैती का असफल प्रयास करने वाली गैंग को दबोचने में ग्वालियर क्राइम ब्रांच बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंग ने घटना के दौरान 2 लोगों को गोलियां भी मारी थी। जिसके बाद दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। बदमाश कर्नाटका एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। इस दौरान कर्नाटक पुलिस से ग्वालियर क्राइम ब्रांच को पॉइंट मिला था।
जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर ग्वालियर स्टेशन पर गैंग को दबोचा है। क्राइम ब्रांच के पास बैठे बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि वह दिन दहाड़े फिल्मी अंदाज में लूट कर लोगों में खौंफ पैदा कर नाम कमाना चाहते थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने की सूचना कर्नाटक पुििलस को दे दी है और साथ ही पुलिस इन चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
बेंगलुरू में बदमाश ज्वैलरी शॉप के बाहर की थी फायरिंग
कर्नाटका के बेंगलुरू के कोडिगेहल्ली इलाके में दो दिन पहले लक्ष्मी बैंकर्स एंड ज्वैलर्स में डकैती का असफल प्रयास करने वाले चार बदमाशों को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने आज रात ग्वालियर स्टेशन से गिरफ्तार किया है। असल में 14 मार्च को दिन में दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश लक्ष्मी बैंकर्स एंड ज्वैलर्स में पहुंचे थे। चारों हेलमेट पहने हुए थे। दो बाइक स्टार्ट कर बाहर अलर्ट पॉजिशन में खड़े रहे। दो बदमाश कान्हा व सूरज तोमर अंदर दाखिल हुए। इन्होंने सारे गहने व कैश एक तरह रखने के लिए कहा तो वहां स्टोर के संचालक अनंत राम व कर्मचारी अप्पू राम ने विरोध किया। जिस पर बदमाशों ने एक के बाद एक तीन गोलियां चला दीं। अनंत को पेट और अप्पू राम को पैर में गोली लगी थी। इसके बाद बदमाश भाग गए थे। जवाब में एक कर्मचारी ने बदमाशों के छूटे कट्टे से गोली चलाई तो वह एक बदमाश को लगी थी। घटना के CCTV फुटेज भी मिले थे। पुलिस लगातर उनका पीछा कर रही थी।
कर्नाटक पुलिस कर रही थी पीछा
ग्वालियर क्राइम एएसपी शियाज केएम ने बताया है कि 4 मार्च को कर्नाटक के पूर्वोतर बेंगलुरू कोडिगेहल्ली देवीनगर इलाके में 4 बदमाशों ने सशस़्त्र डकैती का प्रयास किया था मोटरसाईकिजल सवार 4 बदमाश इलाके में बैंकर्स एंड ज्वैलर्स के स्टोर में पहुंचे थे। चारों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखे थे, 2 बाहर रूकेे और 2 बदमाश अन्दर पहुंचे। यहां पूरी ज्वैलरी व नगद कैश बैग में रखने के लिये कहा तो स्टाफ ने विरोध किया। जिस पर बदमाशों ने एक के बाद एक 3 गोलियां चला दीं। जिसमें स्टोर मालिक अनंत राम, कर्मचारी, अप्पू राम गोली लगने से घायल हो गये थे। बदमाश गोलियां चलाते हुए भाग गये थे, 2 दिन से कर्नाटक पुलिस उनका पीछा कर रहे थे। खबर मिली थी कि बैंगलुरू में घटना को अंजाम देने वाले कर्नाटका एक्सप्रेस में सफर करते हुए ग्वालियर पहुंचने वाले हैं। शुक्रवार -शनिवार दरमियानी रात ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर ट्रेन आयी तो पुलिस ने पीछे झांसी रोड पर जनरल कोच में सवार 2 बदमाशों की घेरा बंदी कर पकड़ा है। जब वहां उनसे पूछताछ की गयी तो बदमाशों ने बताया था 2 साथी स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे जिस पर घेराबंदी कर उनको भी दबोचा हैं।
बैंगलुरू में ज्वेलर्स के यहां मुरैना गैंग ने दिया अंजाम
ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गये बदमाशों से जब पूछताछ की गयी तो उनकी पहचान 35 वर्षीय कान्हा शर्मा पुत्र भगवती प्रसाद निवासी रामनगर दीक्षित वाली मुरैना 28 वर्ष, निवासी राधारमण उर्फ आशू शर्मा पुत्र शंभूदयाल निवासी गिदौली पोरसा, मुरैना 27 वर्षीय सूरजपुत्र देशराज सिंह तोमर निवासी गांव चिरहरूआ अंबाह मुरैना हाल निवासी गोहद इंद्रा कॉलोनी 33 वर्ष बंटी पुत्र गणेशराम शर्मा निवासी कैलारस मुरैना के रूप में हुई है। यह सभी मुरैना निवासी है और यह काम का बहाना कर घटना करने के लिये बेंगलुरू पहुंचे थे। इनके पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल दो 315 बोर के कट्टे व 13 जिन्दा कारतूस मिले हैं।
इन्हें मिली सफलता
कर्नाटक एक्सप्रेस में बेंगलुरू में ज्वेलर्स के डकैती घटना को अंजाम देकर सफर कर रहे 4 बदमाशों को दबोचने में क्राइम ब्रांच एसआई राजीव सोलंकी हैड कांस्टेबल हरेन्द्र गुर्जर, सुमित शर्मा, सौरभ चौहान, एवं कर्नाटक पुलिस एसीपी गुरू गेंद्रे पीआई अमरीष आदि ने कड़ी मशक्कत कर इन चारों बदमाशों को दबोचने में सफलता मिली।
0 Comments