G News 24 : 14 एवं 15 मार्च को होगा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

 लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में ...

 14 एवं 15 मार्च को होगा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 

ग्वालियर। राष्ट्रीय शिक्षा निति एवं विजन 2047 को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान द्वारा 14 एवं 15 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ व्याख्यान एवं अपना अभिमत देंगे। ये आयोजन भारत सरकार के युवा मामले खेल मंत्रालय के तत्वाधान किया जा रहा है। इस आयोजन का मूल उद्देश्य है खेल एवं शारीरिक शिक्षा के कॅरिकुलम देश के सभी संस्थानों में सामान रूप से लागू किया जाना है। इस आयोजन के दौरान मंत्रालय से एक प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद रहेगा। 

आयोजन में दुनिया भर के फिटनेस एक्सपर्ट, ब्रॉडकास्टर, कॉरपोरेट सेक्टर के ऑफिशियल पॉलिसी मेकर्स मंथन करेंगे। मंथन के उपरांत एक श्वेत पत्र भी जारी किया जाएगा,जिसे संपूर्ण देश में लागू करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।आयोजन का मुख्य आकर्षण फिल्म कलाकार एवं भारतीय रग्वी एसोशिएसन के अध्यक्ष राहुल बोस विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस आयोजन ने दुनिया भर के एक्सपर्टस जिनमे इंग्लैंड से ट्रवर स्मिथ,क्रिसनन ऑस्ट्रेलिया, काइल पुसकरेंको कनाडा, प्रोफेसर ली ची फेंग मलेशिया, प्रोफेसर हंसाने जोहन फ्रांस, डॉ जुवेलसन फिलिपींस, ओलिवामिशेल फ्लेमल्स इंग्लैंड,स्टीव हार्वट  बेल्जियम एवं थायरी पेलोड  फ्रांस से विशेष रूप से शामिल होने आ रहे हैं। आयोजन के विषय में उक्त जानकारी संस्थान की और से कार्यवाहक कुलपति प्रो इंदु वोरा,प्रभारी कुलसचिव डा संजीव यादव एवं डारेक्टर यूजीसी HRDC प्रो अनुरोध सिंह सिसोदिया ने सयुंक्त रूप से पत्रकारों को दी। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments