प्रदेश में मतदान के चार चरणों में से तीसरे में ग्वालियर-चंबल के लिये...
ग्वालियर-चंबल में 12 अप्रेल से भरे जाएंगे नामांकन !
भोपाल। प्रदेश में मतदान के चार चरणों में से तीसरे में ग्वालियर चंबल की चार लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। इनमें ग्वलियर, भिण्ड, मुरैना और गुना के लिए चुनाव प्रक्रिया की तारीख तय कर दी गई है। इसमें संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रेल से शुरू होगी जिसकी अंतिम तारीख 19 अप्रैल होगी। स्क्रूटनी 20 अप्रेल को होगी और नाम वापसी 22 अप्रैल तक हो सकेगी। मतदान 7 मई को होगा। 4 जून को मतगणना के साथ ही चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।
भिण्ड-दतिया सीट,8 विधानसभा में 18 लाख 93 हजार 631 वोटर
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि भिण्ड-दतिया संसदीय सीट पर दोनों जिलों के कुल 18 लाख 93 हजार 631 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 10 लाख 19 हजार 722 पुरुष, आठ लाख 73 हजार 872 महिला एवं 37 थर्ड जेंडर मतदान कर सकेंगे। एक जनवरी 2024 को आधार मानकर प्रकाशित मतदाता सूची में भिण्ड जिले में विधानसभा चुनाव की तुलना में चार हजार 947 नए मतदाता शामिल किए गए हैं।
ग्वालियर सीट, 8 विधानसभा में 21 लाख 40 हजार 297 वोटर
जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि मतदाता सूचियों में नए नाम जुड़वाने का काम 9 अप्रैल तक जारी रहेगा। लेकिन मतदाता सूची से नाम हटाने और मतदाताओं को शिट करने का काम अब नहीं किया जाएगा। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 40 हजार 297 मतदाता हैं। इनमें ग्वालियर जिले के 16 लाख 27 हजार 466 मतदाता शामिल हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में इसके अलावा शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कुल 5 लाख 12 हजार 831 मतदाता शामिल हैं।
शिवपुरी-गुना सीट ,8 विस में 18 लाख 86 हजार 609 वोटर
जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र चौधरी ने बताया कि गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में शिवपुरी जिले की तीन विधानसभा शिवपुरी, पिछोर व कोलारस शामिल हैं, जिसमें कुल मतदाता 785720 हैं, जबकि गुना की पांच विधानसभा बमोरी, मुंगावली, गुना, अशोकनगर व चंदेरी हैं, जिसमें कुल मतदाता 1100889 हैं।
मुरैना-श्योपुर सीट - 8 विधानसभा में 20 लाख 4 हजार 688 वोटर
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने बताया कि मतदाता सूचियों में नए नाम जुड़वाने का काम 9 अप्रैल तक जारी रहेगा। लेकिन मतदाता सूची से नाम हटाने और मतदाताओं को शिफ्ट करने का काम अब नहीं किया जाएगा। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 20 लाख 4 हजार 688 वोटर हैं। इनमें मुरैना जिले के 14 लाख 90 हजार 517 मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा श्योपुर जिले की श्योपुर व विजयपुर विधानसभा में कुल 5 लाख 14 हजार 171 मतदाता शामिल हैं।
0 Comments