खुद को कानून से ऊपर मानते हुए जब 9 समन किए नजरंदाज तो फिर...
10वें में ईडी ने दिखाया अपना अंदाज,और कर लिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार !
दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 10वां समन लेकर गुरुवार (21 मार्च) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची और लगभग 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. बीती रात दिल्ली में काफी गहमागहमी देखने को मिली. अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स देखने को मिली. आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. आप नेता आतिशी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका पहले ही व्यक्त की थी. जब ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर ही थी तभी आप की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में ई-फाइलिंग के जरिए अपील कर दी थी लेकिन कोर्ट ने मामले पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया.
ईडी ने कब-कब भेजे अरविंद केजरीवाल को समन
एजेंसी ने पहला समन 2 नवंबर, 2023 को भेजा, इसके बाद 21 दिसंबर, 2023 को दूसरा, 03 जनवरी 2024 को तीसरा, 18 जनवरी 2024 को चौथा, 02 फरवरी 2024 को पांचवां, 19 फरवरी 2024 को छठा, 26 फरवरी 2024 को सातवां, 04 मार्च 2024 को आठवां और 21 मार्च 2024 को नौवां समन भेजा था. इसके बाद 21 मार्च को 10वां समन ईडी की टीम खुद अरविंद केजरीवाल के घर लेकर पहुंची.
दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद ईडी ने लिया एक्शन
इससे पहले 21 मार्च को दिन में दिल्ली हाई कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी वाली याचिका पर सुनवाई हुई थी. इस दौरान ईडी ने सिर्फ कोर्ट के जज को कुछ सबूत दिखाए थे और कहा था कि ये कुछ अहम सबूत हैं जिनके आधार पर अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. साथ ही आग्रह किया था कि इन सबूतों को अरविंद केजरीवाल के वकील को न दिखाया जाए.
कथित भ्रष्टाचार हुआ है जो 338 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है
ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पहला समन सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भेजा था. दरअसल, मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से पूछा था कि क्या आप इस मामले में पूरी पार्टी और इसके प्रमुख को भी समन भेजेंगे तो इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा था कि विचार करेंगे. ईडी का आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले मे अरविंद केजरीवाल संपर्क में रहे हैं. ईडी के मुताबिक, शराब नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार हुआ है जो 338 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है.
केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होने वाली है
दिल्ली सीएम को शुक्रवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होने वाली है. ईडी उन्हें पीएमएलए कोर्ट में भी पेश करने वाली है. दिल्ली हाई कोर्ट के जरिए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पद पर रहने के दौरान किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है. आम आदमी पार्टी (आप) लंबे समय से इस बात की आशंका जता रही थी कि ईडी पूछताछ के बहाने केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है. गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद भी आप ने यही बातें दोहराई.
जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल: आप !
आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि भले ही अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो गई है, लेकिन वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. जरूरत पड़ने पर, वह जेल से सरकार चलाएंगे. इस बीच आप ने कहा है कि वह दिल्ली में शुक्रवार को प्रदर्शन करने वाली है. पार्टी ने गुरुवार रात भी जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. आप नेताओं को भी केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए देखा गया.
0 Comments