G News 24 : अभी तक नहीं बुक नहीं हुई ट्रेन में सीट तो फिकर नॉट, आपके लिए रेलवे चला रहा है 1098 स्पेशल ट्रेन !

 इन स्पेशल ट्रेन में अभी भी खाली हैं बर्थ...

अभी तक नहीं बुक नहीं हुई ट्रेन में सीट तो फिकर नॉट, आपके लिए रेलवे चला रहा है 1098 स्पेशल ट्रेन !

भारतीय रेलवे ने शुक्रवार 22 मार्च को कहा कि रंगों का त्योहार होली नजदीक है. ऐसे में अपनों के साथ होली मनाने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने खास इंतजाम किया है. इस त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 1098 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगीं.

पिछले साल होली पर भारतीय रेलवे ने 720 स्पेशल ट्रेनें चलाईं थी, जबकि इस साल 52 प्रतिशत तक ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है. त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली, पटना जैसे प्रमुख शहरों से अतिरिक्त 11 अनारक्षित ट्रेनों की योजना बनाई जा रही है. इस बीच, देश के अलग-अलग हिस्सों मुख्य रूप से यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित अन्य हिस्सों में भीड़ को संभालने के लिए हर दिन औसतन 1400 नियमित ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

यात्रा के साथ-साथ मिलेगी सुरक्षा भी

वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने और चौबीसों घंटे निगरानी रखने के लिए अलग-अलग जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा भी तैनात की जाएगी.  इस साल रंगों का त्योहार 25 मार्च (सोमवार) को है. इस दौरान भारी भीड़ होने की उम्मीद है. आम तौर पर जनता की आवाजाही होली से 4 दिन पहले शुरू हो जाती है और त्योहार के 4-5 दिन बाद तक चलती है. भारतीय रेलवे हर साल अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से होली विशेष ट्रेनों की योजना बना रहा है.

इन ट्रेनों में अभी भी बर्थ खाली

होली पर बिहार के लिए चलाई 33 ट्रेनों में अभी भी बर्थ खाली हैं. इनमें से कई ट्रेनें पटना जंक्शन और दानापुर से खुलने वाली हैं. इसके अलावा, राजगीर, मुजफ्फरपुर, गया, आरा, समस्तीपुर, सहरसा, बरौनी और सीतामढ़ी से खुलने वाली ट्रेनों में भी बर्थ खाली हैं. साथ ही पटना-विशाखापटनम, दानापुर-कोटा, दानापुर-अहमदाबाद,पटना-आनंद विहार, गया-आनंद विहार, आरा-आनंद विहार, रक्सौल-हावड़ा, दानापुर-पुणे, जयनगर-तिनसुकिया, दानापुर-लोकमान्य तिलक, दानापुर-जबलपुर सहित कई ट्रेनों में अभी भी बर्थ खाली है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments