G News 24 : हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 10.47 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 636.095 अरब डॉलर तक पहुंचा !

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है...

हमारा  विदेशी मुद्रा भंडार 10.47 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 636.095  अरब डॉलर तक पहुंचा !

भारत में विदेशी निवेशकों का प्यार लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोतरी देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि भारत का फॉरेक्स रिजर्व करीब 27 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसमें पिछले सप्ताह 10.47 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और यह 636.095 अरब डॉलर हो गया।

◆  निर्यात के मोर्चे पर अच्छी खबर, 11 महीने के हाई पर पहुंचा एक्सपोर्ट, आया 11.9 फीसदी का उछाल

◆  भारत का निर्यात फरवरी में 11.9 प्रतिशत बढ़कर 41.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है।

◆  फरवरी में मुख्य रूप से इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और दवा उत्पादों की विदेश में अच्छी मांग रही है।

◆  फरवरी के दौरान निर्यात में वृद्धि चालू वित्त वर्ष के किसी भी महीने के मुकाबले अधिक है।

◆  रूस-यूक्रेन युद्ध और कुछ देशों में मंदी जैसी कई कठिनाइयों के बावजूद फरवरी में निर्यात अनुमान से अधिक रहा।

◆  चालू वित्त वर्ष (2023-24) में कुल निर्यात पिछले साल के रिकॉर्ड निर्यात से अधिक हो जाएगा।

■  पिछले सप्ताह फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में 8.121 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। अब यह बढ़कर 562.352 अरब डॉलर हो गई हैं।

■  इसी प्रकार, स्वर्ण भंडार में 2.999 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। अब कुल स्वर्ण भंडार बढ़कर 50.176 अरब डॉलर हो गया है। 

■  अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में जमा 1.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.817 अरब डॉलर हो गया है।

■  अक्टूबर 2021 में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन, पिछले साल से वैश्विक घटनाक्रम से पैदा हुई चुनौतियों का सामना करने के लिए केंद्रीय बैंक ने रुपये को मजबूत रखने के लिए डॉलर खर्च किया है, जिससे कुल विदेशी मुद्रा भंडार में कुछ कमी आई है।

■  फॉरेन करेंसी एसेट्स में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी नॉन-अमेरिकी यूनिट में उतार-चढ़ाव शामिल होता है।

■  समीक्षाधीन सप्ताह में इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के साथ भारत की रिजर्व पोजिशन भी 1.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.817 अरब डॉलर हो गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments