G News 24 : शराब माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने 07 लाख रुपये की शराब नष्ट की

 मौके पर मिले 32 ड्रमों में मिले 6400 लीटर गुड लहान को नष्ट किया ...

शराब माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने 07 लाख रुपये की शराब नष्ट की 

ग्वालियर । आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार तथा अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी आदेश के परिपालन में थाना भितरवार पुलिस ने जरिए मुखबिर सूचना के आधार पर कैरूआ कंजर डेरा पर रेड की तो वहां भारी मात्रा में कच्ची हाथ भट्टी की देशी शराब पकड़ी ये शराब लोकसभा चुनाव में बिक्री हेतु तैयार की जाकर एकत्रित कर रखी गई थी। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में मुखबिर सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अनुभाग के  थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक अतुल सिंह सोलंकी, थाना प्रभारी बेलगढ़ उप निरी. अजय सिकरवार, थाना प्रभारी करहिया महेन्द्र कुमार प्रजापति एवं थाना प्रभारी चीनोर राजीव विरथरे  के नेतृत्व में पुलिस की टीमें बनाई गई। दबिश से पहले एसडीओपी भितरवार द्वारा पुलिस टीमों को ब्रीफ किया गया और पुलिस टीमों ने योजना अनुसार कैरूआ कंजर डेरा पर एसडीओपी भितरवार के मार्गदर्शन में दबिश दी गई। पुलिस को देखकर कंजर डेरा की पुरुष, महिलायें मौके से भाग निकले। 

तलाशी लेने पर पुलिस टीम को 02 ड्रम भरी हुई हाथ भट्टी की देशी शराब मिली। प्रत्येक ड्रम में 200-200 लीटर कुल 400 लीटर कच्ची देशी हाथ भट्टी की देशी शराब पाई गई। जिसकी अनुमानित  कीमत 80 हजार रुपये है। पुलिस टीम को मौके पर ही 32 ड्रमों में 6400 लीटर गुड लहान भी मिला जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया, अनुमानित कीमती 07 लाख रुपये है। पूछताछ करने पर शराब माफियाओं में अभिता कंजर का नाम प्रकाश में आया, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। जप्त शुदा हाथ भट्टी की कच्ची देशी अवैध शराब 400 लीटर कीमती 80 हजार रूपये।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक अतुल सिंह सोलंकी, थाना प्रभारी बेलगढ़ उप निरी. अजय सिकरवार, थाना प्रभारी करहिया महेन्द्र कुमार प्रजापति, थाना प्रभारी चीनोर राजीव विरथरे  थाना भितरवार टीम- उनि चन्द्रशेखर सिंह, उनि रमाकांत उपाध्याय, सउनि शिवावतार सिंह, आर. गौरव सेंगर, आर. भूपेन्द्र श्रीवास्तव, आर. दीपक विश्वकर्मा थाना ग्वालियर एवं थाना बेलगढ़ा, करहिया, चीनोर पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।

थाना पुरानी छावनी पुलिस ने 01 लाख 10 हजार की 35 पेटी देशी शराब की जप्त 


थाना पुरानी छावनी पुलिस को  ग्राम जिनावली मोड पर वाहन की चैकिंग के दौरान  टोयोटा कार लाइट ब्राउन रंग की बीलपुरा तिराहे से रायरु फार्म चौराहे तरफ आती हुई दिखी। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक मौके पर ही कार छोड़कर भागने लगा जिसे मुस्तैदी से खड़े पुलिस जवानों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये वाहन चालक से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को राज सिकरवार पुत्र अजमेर सिंह निवासी ग्राम सुहास थाना ऐंडोरी जिला भिण्ड का रहने वाला बताया। 

पुलिस टीम द्वारा कार को चैक किया तो कार की डिग्गी में 24 पेटी देशी प्लेन मदिरा तथा पीछे की सीट एवं पैरदान की जगह पर 06 पेटी देशी प्लेन मदिरा व 05 पेटी देशी मसाला शराब की रखी हुई मिली। उक्त शराब के संबंध में कार चालक से वैध लायसेंस दस्तावेज चाहे गए जो कार चालक द्वारा कोई दस्तावेज न होना बताया गया। जिस पर से पुलिस टीम ने 30 पेटी देशी प्लेन, 05 पेटी देशी मसाला शराब व मौके पर से टोयोटा कम्पनी की कार को विधिवत जप्त कर उक्त शराब तस्कर के विरूद्ध थाना पुरानी छावनी में अप0क्र0-125/24 धारा 34(2) आवकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

24 पेटी देशी प्लेन व 05 पेटी देशी मसाला शराब कुल कीमती लगभग 01 लाख 10 हजार रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त टोयोटा कम्पनी की कार जप्त की गई। इस कार्वाही में थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरी0 विनय सिंह तोमर, उनि0 अनूप सिंह, उनि0 प्रदीप तोमर, आर0 अनुवेन्द्र सिंह, भानु प्रताप परमार, विक्रम सिंह तोमर, रमाशंकर की सराहनीय भूमिका रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments