G.NEWS 24 : सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राओं ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

खजुराहो के प्राचीन मंदिरों के बीच...

सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राओं ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

खजुराहो नृत्य महोत्सव के स्वर्ण जयंती संस्करण का 20 फरवरी को भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सिंधिया कन्या विद्यालय प्राचार्या निशी मिश्रा के नेतृत्व में विद्यालय की 18 छात्राओं क्रमशः अनन्या गुर्जर, दीत्या रूंगटा, सताक्षी अग्रवाल,नंदनी वत्स,वान्या शाह,वान्या पोगलिया,थिया हिल्लूवाला ,साक्षी यादव, वान्या गर्ग, रेवा त्रिपाठी, अविका पांडे, मनस्वी मुद्गल, हिमांशी चमड़िया, आद्या जैन, शनाया हीरानंदानी, राध्या गोयल, कृतिअग्रवाल, अपर्णा सिंह सेंगर ने इस कथक कुंभ खजुराहो के दौरान, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। 

इस कार्यक्रम में विद्यालय नृत्य  कोरियोग्राफर कविता पिल्लई ने भी भाग लिया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी  उपस्थित थे। इस कत्थक कुंभ में प्रसिद्ध नृत्य गुरु राजेंद्र गंगानी की कोरियोग्राफी के तहत खजुराहो के प्राचीन मंदिरों के बीच  सिंधिया कन्या विद्यालय सहित विभिन्न प्रतिष्ठित  इंस्टीट्यूट से आए 1484 प्रतिभागियों ने एक साथ राग बसंत पर 20 मिनट का मनमोहक नृत्य प्रदर्शित  किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एक अधिकारी, एनी ट्रोपो  ने सिंक्रोनाइज़ेशन और कोरियोग्राफी की प्रशंसा करते हुए कहा, "रिकॉर्ड तोड़ने के लिए, प्रतिभागियों को 5 मिनट से अधिक समय तक नृत्य करने की आवश्यकता थी। 

प्रदर्शन 60 मिनट से अधिक हो गया। प्रदर्शन का समापन घुंघरू की ध्वनि तथा "शंखनाद' के साथ हुआ और प्रतिभागियों ने जलते हुए दीये पकड़े हुए, नृत्य के देवता भगवान नटराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर था । छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय प्राचार्या निशी मिश्रा ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।इस कार्यक्रम में सिंधिया कन्या विद्यालय की कैरियर काउंसलर उर्वशी पांडे तथा शुभांक्षी भी उपस्थित थे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments